NEWS : Free Fire Max में आखिरकार एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर OB40 अपडेट को बीना किसी मेंटेनेंस ब्रेक के जोड़ दिया है। अब प्लेयर्स दोनों डिवाइस में लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करके न्यू फीचर्स का एन्जॉय ले सकते हैं। इस पेच अपडेट के दौरान सर्वर को डाउन नहीं किया गया था। हाईलाइट में न्यू अचीवमेंट सिस्टम, टीम-अप, ऑप्टिमाइज़ेशन, गेमप्ले कैरेक्टर अपडेट, वेपन एडजस्टमेंट और अन्य जानकारी देखने को मिली है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में आज एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर OB40 वर्जन को अपडेट कैसे करें?, नजर डालने वाले हैं। Free Fire Max में आज एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर OB40 वर्जन को अपडेट कैसे करें? एंड्रॉइडएंड्रॉइड डिवाइस पर अपडेट करने की सलाह (Image via Google Play Store)Free Fire Max में लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने की सलाह :स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Google Play Store को ओपन करना होगा। सर्च बार को ओपन करके टाइटल का नेम सर्च करें। स्टेप 2: रिजल्ट मिलने के बाद में राइट साइड अपडेट का बटन दिख जाएगा। स्टेप 3: इस बटन पर टच करने के बाद में OB40 अपडेट की साइज 294 MB की है। गेम अपडेट होने के बाद में इंस्टॉल करके न्यू फीचर्स का एन्जॉय ले। iOSiOS डिवाइस पर अपडेट करने की सलाह (Image Apple App Store)Free Fire Max के OB40 लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने की सलाह : स्टेप 1: Apple App स्टोर की एप्लिकेशन को बूट करना होगा। स्टेप 2: फ्री फायर मैक्स को सर्च करके सही रिजल्ट पर टच करें। स्टेप 3: अपडेट बटन पर टच करके लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करें। इंस्टॉल करके न्यू फीचर्स का एन्जॉय ले। Free Fire Max में OB40 अपडेट के फीचर्स View this post on Instagram Instagram Post फ्री फायर मैक्स में लेटेस्ट OB40 अपडेट में मौजूद फीचर्स की लिस्ट दी गई है : न्यू सिस्टम : तीन कैटेगरी के साथ में अचीवमेंट : कॉम्बैट, कलेक्टर और करियर क्लैश स्क्वाड मोड में डुओ एक्टिव स्किल मोड क्लैश स्क्वाड में न्यू G36 वेपन और स्टोर चेंज बैटल रॉयल मोड बदलाव और ग्लू वॉल मेकर वेपन बैलेन्स XM8, Thompson, MP40, Bison, M1887, M1014, Charge Buster, Trogon, MAG-7, M1917, Marksman Grip, और ग्रेनेड न्यू Awakened Alok कैरेक्टर न्यू Sonia कैरेक्टर कैरेक्टर ताकत रिवर्क : Dimitri, Thiva, Kapella, Oliviaकैरेक्टर ताकत बैलेंस : Tatsuya, Clu, Homer, Skyler, K, Iris, Hayato, Andrew, Rafael, Alvaroमैप बदलाव गेमप्ले बदलाव क्राफ्टलैंड बदलाव