Way Top Up Diamond: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अलग-अलग चीजें हासिल करना चाहता है। इसके लिए मुफ्त रिवॉर्ड रिलीज किए जाते हैं और कुछ आयटम्स डायमंड्स खर्च करके खरीदने पड़ते हैं। यह गेम की इन-गेम करेंसी है। कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अब तक डायमंड नहीं खरीदे हैं, वहीं कुछ नए खिलाड़ी गेम के साथ जुड़े हैं। इस आर्टिकल में हम जानेगे कि डायमंड का टॉप अप किस तरह से कर सकते हैं।
Free Fire MAX में डायमंड का टॉप अप किस तरह से करें?
Free Fire MAX में डायमंड की मदद से बंडल, गन स्किन, वेपन लूट क्रेट, ग्लू वॉल समेत ढेरों चीजें पाई जा सकती हैं। डायमंड की कीमत काफी ज्यादा है और इसके बारे में सबसे पहले जानना जरुरी है। नीचे कीमत दी गई है:
- 80 रूपये में 100 डायमंड्स मिलते हैं
- 240 रूपये में 310 डायमंड्स मिलते हैं
- 400 रूपये में 520 डायमंड्स मिलते हैं
- 800 रूपये में 1060 डायमंड्स मिलते हैं
- 1600 रूपये में 2180 डायमंड्स मिलते हैं
- 4000 रूपये में 5600 डायमंड्स मिलते हैं
डेवलपर्स के द्वारा इवेंट रिलीज करते हैं और उसी बीच डायमंड खरीदने पर एक्स्ट्रा इनाम भी मिलता है।
डायमंड्स का टॉप अप कैसे कर सकते हैं?
डायमंड खरीदना आसान है और आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इन-गेम करेंसी खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन में खोलें और लॉगिन करें। ध्यान रखें कि इंटरनेट कनेक्शन सही हो।
स्टेप 2: लॉबी में टॉप पर डायमंड्स का बटन दिख जाएगा, उसे चुनना है।
स्टेप 3: डायमंड के अलग-अलग पैक नज़र आ जाएंगे और किसी एक को चुनें।
स्टेप 4: आपको पेमेंट करने का विकल्प नज़र आ जाएगा और यह करते ही डायमंड मिल जाएंगे।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।