Free Fire दुनिया का सबसे पसंदीदा बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर 50 खिलाड़ी हवाई जहाज से पैरासूट का इस्तेमाल करके मैदान पर उतरते हैं। Garena Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए काफी सारे आइटम्स जोड़ते रहते हैं। इन आइटम्स को डायमंड्स का उपयोग करके परचेस पड़ता है। दरअसल, डायमंड्स मुफ्त में प्राप्त नहीं होते हैं इन्हें इन्वेस्ट करके खरीदना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स करेंसी का टॉप-अप कैसे करें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
Free Fire में डायमंड्स करेंसी का टॉप-अप कैसे करें?
#1 - इन-गेम
Free Fire के अंदर इन-गेम का इस्तेमाल करके डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें;
स्टेप 1: Garena Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड में डायमंड बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: काफी सारे टॉप-अप के विकल्प खुल जाएंगे। किसी एक का चयन करें।
स्टेप 3: पेमेंट करें और डायमंड्स का इस्तेमाल करके आइटम्स खरीदें।
#2 - Games Kharido
Games Kharido एक फेमस वेबसाइट है, जिसे भारतीय खिलाड़ी काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके आलावा ये खिलाड़ी को पहली बार 100% बोनस भी प्रदान करती है। Games Kharido से करेंसी खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। उसके बाद Free Fire ID या फेसबुक से लॉगिन करें।
स्टेप 2: काफी सारे डायमंड्स टॉप-अप करने के विकल्प स्क्रीन पर खुल जाएंगे। किसी एक को पसंद करें।
स्टेप 3: पेमेंट करें और डायमंड्स खिलाड़ी के एकाउंट में जुड़ जाएंगे।
#3 - Codashop
Codashop ये खिलाड़ियों को डायमंड्स का टॉप-अप करने के साथ डिजिटल रिचार्ज भी प्रदान करता है। Codashop से डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: Free Fire पर टच करें, टेक्स्ट बॉक्स में Free Fire ID डालें।
स्टेप 3: काफी सारे डायमंड्स टॉप-अप के ऑप्शन खुल जाएंगे। अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें।
पेमेंट करने के कुछ टाइम बाद खिलाड़ी के एकाउंट में डायरेक्ट करेंसी जुड़ जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर Hayato कैरेक्टर की ताकत के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी