Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को अनोखे और कॉस्मेटिक रिवॉर्ड प्रदान करते रहते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, इमोट्स, एलीट पास और एलीट बंडल आदि।
इन सभी आइटम को खरदीने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी की आवश्यकता होती है। हालांकि, डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खिलाड़ियों को अनेक विकल्प प्रदान किये हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) में डायमंड्स गेम की सबसे प्रीमियम करेंसी है। डायमंड्स को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को इंटरनेट पर अनेक विकल्प प्रदान किये गए है। Games Kharido दुनिया की सबसे पॉपुलर जीपीटी वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर खिलाड़ियों को डायमंड्स टॉप-अप के साथ बोनस भी प्रदान किया जाता है। खिलाड़ियों को नीचे स्टेप-बाय-स्टेप आसान प्रोसेस दी गई है।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को डिवाइस में Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना पड़ेगा। डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़यों को स्क्रीन पर Free Fire Max का बटन दिख जाएगा। इस बटन पर क्लिक करके अंदर जाए।
स्टेप 3: खिलाड़ियों को लॉगिन करने के लिए Facebook और Player ID का इस्तेमाल करना पड़ेगा। लॉगिन करने के बाद डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प स्क्रीन पर खुल जाएंगे।
स्टेप 4: गेमर्स अपनी पसंद के अनुसार डायमंड्स का टॉप-अप करें उसके बाद खिलाड़ियों को भारतीय तरीके से डायमंड्स की कीमत का पेमेंट भारतीय तरीके से करना पड़ेगा।
- 50 डायमंड्स + बोनस 50 – 40 रूपये में
- 100 डायमंड्स + बोनस 100 – 80 रूपये में
- 310 डायमंड्स + बोनस 310 – 240 रूपये में
- 520 डायमंड्स + बोनस 520 – 400 रूपये में
- 1060 डायमंड्स + बोनस 1060 – 800 रूपये में
- 2180 डायमंड्स + बोनस 2180 – 1600 रूपये में
- 5600 डायमंड्स + बोनस 5600 – 4000 रूपये में
स्टेप 5: पेमेंट होने के कुछ ही समय बाद डायमंड्स खिलाड़ी के एकाउंट में ट्रासंफर हो जाएंगें।