DIAMONDS : Free Fire Max बैटल रॉयल गेम के अंदर OB40 अपडेट कुछ ही दिनों में पेश होने वाला है। हर अपडेट में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और आकर्षित चीजें मिलती है। जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स, इमोट्स और बंडल्स आदि।
इन सभी आइटमों को स्टोर सेक्शन से खरीदने के लिए डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। डायमंड्स का टॉप-अप करने के इन-गेम टॉप-अप सेंटर फायदेमंद तरीका है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
Free Fire Max में डायमंड्स सबसे फायदेमंद विकल्प है। गेमर्स इन-गेम टॉप-अप सेंटर में जाकर अपनी पसंद से टॉप-अप को खरीद सकते हैं। डायमंड्स की सहायता से इन-गेम मौजूद सभी आइटम को खरीद सकते हैं।
हालांकि, नए खिलाड़ियों को डायमंड्स का टॉप-अप करते नहीं आता है। इसलिए, यहां पर डायमंड्स का टॉप-अप करने की सलाह दी गई है:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में लॉबी स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद डायमंड बटन पर क्लिक करके अंदर जाए।
स्टेप 2: स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में इन-गेम टॉप-अप सेंटर का इंटरफ़ेस खुल जाएगा। स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे। जैसे -
- 80 भारतीय रूपये – 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये – 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये – 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये – 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये – 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये – 5600 डायमंड्स
स्टेप 3: गेमर्स अपनी पसंद के मुताबिक और टॉप-अप इवेंट में मौजूद इनाम के मुताबिक डायमंड्स का टॉप-अप करें। टॉप-अप इवेंट में अनोखे इनाम मुफ्त में अनलॉक हो जाते हैं और गेमर्स डायमंड्स का इस्तेमाल करके अनेक आइटम खरीद सकते हैं।
डायमंड्स अकाउंट में जुड़ने के बाद इन-गेम स्टोर सेक्शन में जाकर अपनी पसंद से किसी भी आइटम को खरीद सकते हैं।