Free Fire में भारतीय यूजर्स के लिए Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने का तरीका

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Garena Free Fire में डायमंड्स का उपयोग करना काफी आम बात है। खिलाडी अलग-अलग इन-गेम आयटम्स पाने के लिए डायमंड्स का उपयोग करते हैं। डायमंड्स मुफ्त में नहीं मिलते।दरअसल उन्हें असली पैसों से खरीदना पड़ता है।

इसके अलग-अलग टॉप-अप्स होते हैं। Games Kharido उनमें से एक वेबसाइट है जहां से आप डायमंड्स खरीद सकते हैं।


Free Fire में भारतीय यूजर्स के लिए Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने का तरीका

Games Kharido पर Free Fire के लिए डायमंड्स का पहला टॉप-अप करने पर 100% बोनस मिलता है।

खैर, आप इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:

स्टेप 1: Games Kharido की वेबसाइट पर जाएं या सीधा जाने के लिए यहां क्लिक करके खोलें।

स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।

ये भी पढ़ें;- दिसंबर 2020 में 50 स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire के लिए उपयोग कर सकते हैं

लोगइन करने के तरीके
लोगइन करने के तरीके

स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें।

स्टेप 4: इसके बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।


भारतीय यूजर्स के लिए टॉप-अप के विकल्प

टॉप अप के विकल्प
टॉप अप के विकल्प

पहली बार खरीदी करने पर ये रहेगी डायमंड्स के टॉप-अप की कीमत:

  • 40 भारतीय रूपये- 50 डायमंड्स + 50
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600

भारतीय यूजर्स पेमेंट करने के लिए तीन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं, PayTM, UPI या NetBanking के विकल्प मौजूद है।

ये भी पढ़ें;- Free Fire में AUG विंटरलेंड स्किन 2020 को कैसे हासिल करें?

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now