Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में इमोट्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह गेम के कुछ मजेदार फीचर्स में से एक है। आपको गेम में ढेरों अलग-अलग तरह के इमोट्स मिलते हैं। इन्हें इवेंट्स, एलीट पास या फिर इन-गेम स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आप इन इमोट्स को सेलिब्रेशन के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम गेम में मौजूद इमोट्स को उपयोग करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में इमोट को कैसे उपयोग कर सकते हैं?
नए खिलाड़ियों को इमोट चुनने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
- स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और ‘Collection’ बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: इमोट सेक्शन में जाएं और यहां से आपको सभी इमोट दिख जाएंगे।
- स्टेप 3: आपको कुछ स्लॉट्स दिखेंगे, वहां आपको पसंदीदा इमोट्स को डालना होगा। इसके लिए ‘Equip’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
इमोट डालने के बाद आपके लिए चीज़ें आसान हो जाएंगी। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: इस बैटल रॉयल गेम को खोलें और किसी एक मोड को शुरू करें।
स्टेप 2: आपको मुकाबले के दौरान स्माइल बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: आपके सामने कुछ इमोट्स के विकल्प खुल जाएंगे। किसी एक पर क्लिक करें और वो इमोट परफॉर्म होने लग जाएगा।
आप इमोट का उपयोग मैच या राउंड में जीत के बाद सेलिब्रेशन के लिए कर सकते हैं। अगर आप किसी विरोधी को नॉक करते हैं, तो उसे चिढ़ाने के लिए भी इमोट को चुना जा सकता है। कई सारे लोग इन्हीं कारणों से अच्छे से अच्छे इमोट्स हासिल करने की कोशिश में लगे हुए रहते हैं।