Garena Free Fire में इमोट का भी एक अच्छा फीचर्स है, फिलहाल Free Fire में 60 इमोट मौजूद है, हर इमोट का एक अलग उपयोग होता है, साथ ही इनका इस्तेमाल दोस्तों के साथ गेम के अंदर फन के लिए किया जा सकता है। Free Fire के डेवेल्पर्स हर सीजन गेम में अच्छे फीचर्स और इमोट्स जोड़ते रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Xayne कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 अच्छे विकल्प
अगर खिलाड़ी इमोट खरीदना चाहता है, तो स्टोर सेक्शन से डायमंड्स की मदद से खरीद सकता है और गेम में इस्तेमाल कर सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम स्टेप-बाय-स्टेप Free Fire के अंदर इमोट का किस तरह इस्तेमाल करें बताने वाले हैं।
Free Fire के अंदर इमोट्स का इस्तेमाल कैसे करें?
Free Fire के अंदर इमोट्स का इस्तेमाल करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है, जिनका पालन करना अनिवार्य है:
- स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, और राइट साइड में मौजूद कलेक्शन बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: उसके बाद इमोट्स वाली बटन पर क्लिक करें, खिलाड़ी के एकाउंट में मौजूद सारे इमोट स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
- स्टेप 3: खिलाड़ी अपनी पसंद के इमोट का चयन करके लोड ऑउट में रख सकता है, और Free Fire गेम में इस्तेमाल कर सकता है
सभी लोगों को ध्यान रखना होगा, वह गेम के लोड ऑउट में सिर्फ 8 इमोट ही रख सकता है
गेम के अंदर इमोट का इस्तेमाल करने के लिए स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, उसके बाद किसी भी मोड्स में मैच स्टार्ट करें।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ी को स्माइल वाले आइकॉन पर टच करना होगा, और खिलाड़ी को इमोट की लिस्ट दिख जाएगी।
स्टेप 3: जिस इमोट का इस्तेमाल करना है, उस पर क्लिक करें और आपका कैरेक्टर फन करने लगेगा।
ये भी पढ़ें:- GW Manish की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकारी