Free Fire MAX में रिडीम कोड कैसे उपयोग करें?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में रिडीम कोड्स का काफी ज्यादा चलन है। गेम में स्टाइलिश आयटम्स समय-समय पर आते हैं, जिन्हें इन-गेम करेंसी डायमंड्स द्वारा ही खरीदा जा सकता है। कुछ लोग डायमंड्स खर्च करने में सक्षम नहीं रहते हैं और इसी के चलते रिडीम कोड उनके लिए अच्छा विकल्प रह सकता है।

डेवलपर्स द्वारा कोड्स को हर रीजन के हिसाब से रिलीज किया जाता है। इन कोड्स में अलग-अलग तरह के इनाम रहते हैं। आप कोड्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं और कुछ जबरदस्त चीज़ें अपने लिए हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रिडीम कोड्स का कैसे उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire MAX में रिडीम कोड कैसे उपयोग करें?

आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और लॉगिन करें। गेस्ट अकाउंट पर आप कोड को रिडीम नहीं कर पाएंगे। आपको उसे अपने किसी फेसबुक या गूगल अकाउंट से जोड़ना होगा।

रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट पर जाएं (Image via Garena)
रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट पर जाएं (Image via Garena)

स्टेप 2: किसी भी ब्राउजर में Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।

स्टेप 3: आपको यहां गेम द्वारा लिंक अकाउंट से लॉगिन करना होगा। इसमें Facebook, Google, X जैसे अन्य विकल्प मिल जाएंगे।

आपको यहां पर कोड डालना होगा (Image via Garena)
आपको यहां पर कोड डालना होगा (Image via Garena)

स्टेप 4: आपके सामने एक टेक्स्ट फिल्ड आ जाएगी और यहां पर आपको डेवलपर्स द्वारा मिले रिडीम कोड को डालना होगा। नीचे कन्फर्म बटन होगा, उसपर क्लिक करें।

एक बॉक्स खुलेगा, वहां आपको कोड के सफल, या असफल होने की जानकारी मिल जाएगी। कोड सीमित मात्रा में रिलीज किया जाता है और अगर आप बाद में ट्राय करेंगे, तो फिर एरर आ सकता है। साथ ही कई बार दूसरे रीजन का कोड होने के कारण भी एरर नज़र आता है। इन दोनों चीज़ों का ध्यान जरूर रखें। गेम के मेल बॉक्स में जाकर इनाम क्लेन करें।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now