Garena Free Fire Max के अंदर अधिकांश गेमर्स कस्टम कार्ड का उपयोग करके प्राइवेट मैच खेलना पसंद करते हैं। ऐसे अनोखे कारनामे करने के लिए खिलाड़ियों को कस्टम कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। इन कार्ड को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते है।
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर डेवेल्पर्स हर दिन खास इवेंट जोड़ते रहते हैं। वर्तमान समय में गेम के अंदर डेवेल्पर्स ने OB34 अपडेट शामिल किया है। गेम के अंदर रूम कार्ड सिमित समय के लिए होते हैं। अगर गेमर्स समय सिमा के अंदर कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वह एक्सपायर हो जाते हैं, जो की किसी काम के नहीं रहते हैं।
गेमर्स कस्टम रूम कार्ड का उपयोग करके अपने दोस्तों के साथ प्राइवेट मैच खेल सकते हैं। ये खिलाड़ियों के लिए खास मौका होता है, जिससे स्किल्स को प्रस्तुत कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में रेड कस्टम कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में रेड कस्टम कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
Garena Free Fire Max के अंदर डेवेल्पर्स ने रेड रूम कार्ड को शामिल किया है। ये कस्टम रूम कार्ड की तरह ही होती है। गेमर्स नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेम चालू करके लॉबी स्क्रीन में राइट साइड सबसे नीचे कस्टम विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ियों को क्रिएट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 3: लेफ्ट साइड रूम बटन का चयन करें। खिलाड़ी को रूम का नेम और पासवर्ड बनाना पड़ेंगे।
स्टेप 4: गेमर्स अपने मुताबिक आइटम और यूटिलिटी को मैनेज कर सकते हैं। उसके बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: रूम क्रिएट हो जाएगा। गेमर्स अपने दोस्तों को इन्वाइट कर सकते हैं और जो फ्रेंड लिस्ट में नहीं है। उन खिलाड़ियों को यूजर आईडी और पासवर्ड देकर जोड़ सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर रेड कस्टम रूम कार्ड गेमर्स न्यू पेज प्रतिदिन लॉगिन रिवॉर्ड से प्राप्त कर सकते हैं।