Free Fire MAX के रिडिम्प्शन कोड में 12 से लेकर 16 कैरेक्टर्स आते हैं। इसमें अपरकेस और नंबर्स का कॉम्बिनेशन होता है। हमेशा ही आपको यह Garena की लाइव स्ट्रीम पर रिलीज होते हुए दिखेंगे। इसके कोई जनरेटर्स नहीं आते। खास मौकों पर लाइव स्ट्रीम के दौरान इन्हें रिलीज किया जाता है और इसी वजह से यह चर्चा का विषय बने रहते हैं।
Free Fire MAX में रिडीम कोड को कैसे उपयोग करें?

कई सारे लोग लाइव स्ट्रीम में रिडीम कोड देख लेते हैं लेकिन उन्हें इसका इस्तेमाल करना नहीं आता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इन कोड्स को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है। तरीका जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ढेरों लोग इसे ट्राय करते हैं और यह लिमिटेड उपयोग के लिए रहता है। ऐसे में इसे जल्दी रिडीम करना होता है। हर एक सर्वर के रिडीम कोड्स अलग रहते हैं। ऐसे में हमें इंडियन रिडीम कोड्स पर ही ध्यान देना चाहिए।

आपको नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा:
स्टेप 1: आपको कोई भी कोड ढूंढना और उसे कॉपी करना है। इसके बाद आपको रिडिम्प्शन वेबसाइट पर जाना है। गूगल पर आपको आसानी से यह मिल आएगी। आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा वहां जा सकते हैं।
स्टेप 2: आपको लॉगिन करना होगा और आपके पास नीचे दिए तरीकों से आईडी खोलने के विकल्प हैं:
- VK
- Huawei ID
- Apple ID
आपको बता दें कि गेस्ट अकाउंट पर यह कोड रिडीम नहीं होते हैं।

स्टेप 4: आपको कोड को पेस्ट करना है और फिर "Confirm" बटन पर क्लिक करना होगा।
अगर सक्सेस हो गया, तो गेम के अंदर मेल सेक्शन में इनाम आ जाएगा। आप वहां से इसे क्लेम कर सकते हैं। अगर यह कोड बहुत बार इस्तेमाल हो गया होगा या गलत होगा, तो फिर एरर आ जाएगा।