Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार टॉप-अप इवेंट्स को जोड़ा जाता है। इस आर्टिकल में हम Ice टॉप-अप इवेंट से Ice Scythe और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में Ice टॉप-अप इवेंट की हुई एंट्री: जानिए Ice Scythe और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे पाएं?
इस बैटल रॉयल गेम में Ice टॉप-अप इवेंट की एंट्री 9 फरवरी 2024 को हुई थी। यह इवेंट 10 मार्च 2024 तक चलेगा। इसी बीच डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।
हर बार की तरह खिलाड़ियों को टॉप-अप इवेंट में मौजूद रिवॉर्ड्स के आधार पर डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा। फिर मुफ्त में आयटम्स को प्राप्त कर पाएंगे। यहां पर टॉप-अप इवेंट में मौजूद रिवॉर्ड्स की जानकारी दी गई है:
- 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Get Ice Scythe स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।
- 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Pink और Spiky (जूते) को प्राप्त कर सकते हैं।
- 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Pink और Spiky (टॉप) को प्राप्त कर सकते हैं।
- 700 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Pink और Spiky (बॉटम) को प्राप्त कर सकते हैं।
- 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Pink और Spiky (हेड) को प्राप्त कर सकते हैं।
- 1500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Earthy फेसपेंट को प्राप्त कर सकते हैं।
अगर खिलाड़ियों को एक साथ सभी रिवॉर्ड्स प्राप्त करना है, तो 1500 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और इवेंट में जाकर रिवॉर्ड्स को मुफ्त में क्लेम कर सकते हैं।
Ice टॉप-अप इवेंट से रिवॉर्ड्स कैसे पाएं?
Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप करना आसान होता है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी पता नहीं है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में गेम को लॉगिन करना होगा। उसके बाद डायमंड्स टॉप-अप सेक्शन में जाना होगा।
स्टेप 2: आपको टॉप-अप के विकल्प को चुनकर कीमत के आधार पर पेमेंट करना होगा।
स्टेप 3: पेमेंट होने के बाद Ice टॉप-अप इवेंट में जाकर क्लेम बटन पर टच करके इनाम को मुफ्त में प्राप्त करें।