EVENT : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर गरेना के डेवेलपर ने T.R.A.P. वॉल इवेंट को प्रस्तुत किया है। इसके ग्रैंड प्राइज में खिलाड़ियों को अनोखी T.R.A.P. Chromawave ग्लू वॉल स्किन ऑफर हो रही है। इस इवेंट की जानकारी गेमिंग कम्युनिटी को पहले ही डेटा माइनर्स के मुताबिक मिल गई थी। गेमर्स मिशन को पुरे करके और डायमंड्स खर्च करके स्किन और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।
इस इवेंट में ग्लू वॉल स्किन को स्पेशल इफ़ेक्ट से डिजाइन किया गया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में T.R.A.P. Chromawave ग्लू वॉल स्किन कैसे खरीदें?, पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में T.R.A.P. Chromawave ग्लू वॉल स्किन कैसे खरीदें?
Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर न्यू T.R.A.P. वॉल इवेंट 5 जुलाई 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो 11 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। इस फेज में गेमर्स लॉक का चयन करके डायमंड्स खर्च कर सकते हैं और पांच लॉक में से स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।
इस इवेंट में लॉक सिस्टम मौजूद है। गेमर्स को डायमंड खर्च करके लॉक को रिमूव करना होगा। लॉक रिमूव करने की कीमत हर लॉक के बड़ा बढ़ेगी। जैसे 9, 19, 49, 99 और 399 डायमंड्स आदि। अगल गेमर्स गलत लॉक को पीक करते हैं तो उसमें रैंडम इनाम मिलेंगे। नीचे उनकी जानकारी है :
- क्रिस्टल सौल
- 2x क्यूब फ्रॅग्मेंट्स
- 2x Wraith Patrol (Bizon + PARAFAL) वेपन लूट क्रेट
- 3x वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 31, 2023)
इस ग्रैंड प्राइज में खिलाड़ियों को कुल 575 डायमंड्स खर्च करने होंगे। उसके बाद में जाकर लॉक से स्पेशल ग्लू वॉल मिलेगी।
Free Fire Max में T.R.A.P. Chromawave ग्लू वॉल स्किन कैसे हासिल करें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में डायमंड इवेंट्स वाले बटन पर टच करें।
स्टेप 2: इवेंट की लिस्ट स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी। T.R.A.P. वॉल इवेंट पर टच करके इंटरफ़ेस को एक्सेस करें।
स्टेप 3: गेमर्स लॉक को अनलॉक करके डायमंड को खर्च करना होगा।
स्टेप 4: खिलाड़ियों को ग्लू वॉल स्किन नहीं मिलती है तो ग्रैंड प्राइज में से रैंडम वेपन और अन्य इनाम मिल सकते हैं।