Insta Gamer की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Free Fire
Free Fire

Insta Gamer एक प्रसिद्ध मलयाली Free Fire यूट्यूबर है। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।

Ad

Insta Gamer की Free Fire ID और स्टैट्स

उनके Free Fire ID 197218153 है।

करियर स्टैट्स

All-time stats

Insta Gamer ने 10433 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 1408 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 20975 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.32 का है। इसके साथ ही उन्होंने 1620 डुओ मैचों में से 145 में जीत दर्ज की है। वो 2906 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.97 का है। Insta Gamer ने 1232 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 82 में जीत मिली हैं। वो 2387 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.08 का है।

Ad

ये भी पढ़ें:- B2K (Born2Kill) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी


रैंक स्टैट्स

Ranked stats

Insta Gamer ने 611 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 126 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 1585 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.32 का रहा है। 53 डुओ मैच में उन्होंने 2 में जीत दर्ज की है। वो 119 किल कर चुके हैं और इस दौरान उनका K/D रेश्यो 1.97 का रहा है। उन्होंने सोलो मोड में कोई मैच नहीं खेला है।

Ad

(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है।)


उनका यूट्यूब चैनल

Insta Gamer ने लगभग एक साल पहले अगस्त 2019 में अपने चैनल की शुरुआत की थी। उनके चैनल पर अबतक 104,122,926 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं।

youtube-cover
Ad

उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स

वो अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं।

इंस्टाग्राम एकाउंट: यहां क्लिक करें।

उनका एक डिस्कॉर्ड सर्वर भी है जिसे आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Tonde Gamer की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications