क्या Free Fire हो रहा है अनबैन? भारत में हुए खास फोटोशूट द्वारा मिले बड़े संकेत

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire: फ्री फायर (Free Fire) की भारत में वापसी की अफवाहें दोबारा आने लगी हैं। Trolls Official ने हाल ही में गेम से जुड़े खास फोटोशूट की एक तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें कुछ लोग भारतीय शहर की अलग-अलग जगहों पर Kelly, Maxim और Hayato कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं। फरवरी 2022 से गेम उपलब्ध नहीं है। अब इसकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।


क्या Free Fire अनबैन हो रहा है?

Free Fire के कैरेक्टर्स से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं और मुंबई में यह कैरेक्टर्स नज़र आ रहे हैं। इस चीज़ से संकेत मिल रहे हैं कि Free Fire को लेकर कुछ बड़ा प्लान किया जा रहा है और संभावित तौर पर इस गेम की जल्द ही वापसी होने वाली है।

जुलाई 2023 में Chemin Esports के दीप्तांशु सैनी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में FF प्रो लीग की ट्रॉफी के साथ फोटो डालकर लिखा था कि इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

यह रही उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी (Image via Diptanshu Saini / Instagram)
यह रही उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी (Image via Diptanshu Saini / Instagram)

Sportskeeda के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि गेम की आधिकारिक तौर पर वापसी होगी लेकिन इस बार गेम MAX वर्जन के साथ आएगा और यह ऑफिशियल वर्जन कहलाएगा।

प्रसिद्ध गेमिंग कंटेंट क्रिएटर Gyan Gaming ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि सितंबर 2023 में गेम की दोबारा वापसी होने वाली है। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट को बहुत जल्द ही डिलीट कर दिया।

दूसरी ओर X के हालिया थ्रेड में ऋषि अलवनी ने बताया था कि उनकी Garena की PR द्वारा देश में गेम की वापसी को लेकर बात हुई थी। PR ने गेम की भारत में वापसी के बारे में बता दिया था।

Tux Bhai की इंस्टाग्राम स्टोरी (Image via Tux Bhai / Instagram)
Tux Bhai की इंस्टाग्राम स्टोरी (Image via Tux Bhai / Instagram)

Tux Bhai असल में गेम के पूर्व मॉडरेटर रहे और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी के साथ बैटल रॉयल गेम की सितंबर में वापसी की संभावना पर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि इस हफ्ते आधिकारिक तौर पर अपडेट मिल सकता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications