क्या Free Fire Max ID को अनबैन करना संभव है?

Free Fire Max ID अनबैन (Image Credit : Garena)
Free Fire Max ID अनबैन (Image Credit : Garena)

Free Fire Max गेम को अनेक हैकर्स और चीटर्स खेलते हैं। इस वजह से गरेना के डेवेलपर ने गेम के अंदर एंटी-चीट सिस्टम प्रदान किया है। प्रत्येक सप्ताह और माह डेवेलपर के पास रिपोर्ट जनरेट होकर जाती है कि गेम के अंदर कितने प्लेयर्स हैक्स और अन्य चीटिंग का उपयोग कर रहे हैं।

दरअसल, गेम के अंदर कोई प्लेयर्स हैक्स, स्क्रिप्ट्स और मोड्स का उपयोग करके गेम खेलते हैं तो उनका एकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसके आलावा अनेक प्लेयर्स फर्जी एप्लिकेशन का भी उपयोग करते हैं। इस वजह से भी गरेना एकाउंट बैन कर देता है।

हालांकि, प्रत्येक प्लयेर्स के एकाउंट में कीमत कॉस्मेटिक्स और इनाम होते हैं। इन सभी को फिर दोबारा एक्सेस भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम क्या Free Fire Max ID को अनबैन करना संभव है, बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को आधिकारिक रूप से सरकार ने बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लयेर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


क्या Free Fire Max ID को अनबैन करना संभव है?

यूट्यूब और इंटरनेट पर मौजूद अनेक वेबसाइट पर खिलाड़ियों को उदाहरण दिया जाता है कि Free Fire Max ID को अनबैन किस तरह कर सकते हैं। हालांकि, इसी वजह से प्लेयर्स अनेक तरीके खोजते रहते हैं कि बैन हुआ एकाउंट दोबारा से अनबैन कैसे हो पाएगा।

चीटर्स के लिए उदाहरण (Image Credit : Garena)
चीटर्स के लिए उदाहरण (Image Credit : Garena)

चीटर्स के खिलाफ गरेना के डेवेलपर काफी एक्टिव रहते हैं। गरेना ने आधिकारिक वेबसाइट पर FAQ में सभी प्रश्नों के साथ साझा किया हुआ है कि अगर कोई भी प्लयेर्स फर्जी एप्लिकेशन, वेबसाइट, हैक्स के साथ चीटिंग का उपयोग करता है तो उसका एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।

हालांकि, अगर हैक्स का उपयोग करके गेम खेलते हैं तो प्लेयर्स को अंदाजा हो जाता है और सामने वाला प्लेयर्स कील होने के बाद ID पर रिपोर्ट डालता है। इस वजह से गरेना के पास नोटिफिकेशन जाता है और आपके एकाउंट के खिलाफ एक्शन लिया जाता है।

बैन होने का कारण (Image Credit : Garena)
बैन होने का कारण (Image Credit : Garena)

गरेना के डेवेलपर प्रत्येक वर्ष बैन किये गए एकाउंट की रिपोट जारी करते हैं, और प्रत्येक वर्ष लाखों एकाउंट को बैन किया जाता है। इन एकाउंट के यूजर्स द्वारा मोड्स, हैक्स, चीटिंग, बग्स, गलीचेस और अन्य फर्जी चीजों का उपयोग किया जाता है। इस वजह से गरेना एकाउंट बैन कर देता है।

ये एकाउंट डेवेलपर हमेशा के लिए बैन कर देते हैं और इन एकाउंट को दोबारा अनबैन नहीं किया जा सकता है। यूट्यूब और इंटरनेट पर फर्जी तरीके पोस्ट किये जाते हैं। इन तरीके से एकाउंट को दोबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now