Sigma : पिछले कुछ सप्ताह से गेमिंग कम्युनिटी में Simga और Free Fire Lite गेम्स काफी चर्चित है। आपको बता दें, कि Sigma बैटल रॉयल गेम को गूगल प्ले स्टोर पर कुछ दिनों पहले प्री-टेस्ट प्रदान किया गया था।
इस गेम के प्री-टेस्ट के समय Sigma गेम को कुल 48 घंटों में 500K खिलाड़ियों के द्वारा इंस्टॉल किया गया था। इस गेम की कुल साइज 280MB है जो किसी भी डिवाइस में आसानी से रन कर सकते हैं।
Sigma बैटल रॉयल गेम की अधिकांश फीचर्स Free Fire और Max वर्जन के समान है। इस वजह से अधिकांश प्लेयर्स सिग्मा गेम को लाइट का टैग दे रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम क्या वास्तव में Sigma बैटल रॉयल गेम Free Fire Lite है?, बताने वाले हैं।
क्या वास्तव में Sigma बैटल रॉयल गेम Free Fire Lite है?

Sigma बैटल रॉयल गेम गेमिंग कम्युनिटी में पिछले कुछ सप्ताह से काफी सुर्खियों में चल रहा है। क्योंकि, इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को ज्यादातर फीचर्स फ्री फायर और मैक्स वर्जन की तरह दिखाई दे रहे हैं। इस गेम की कुल साइज 280 MB है और इतने कम साइज में आकर्षित फीचर्स प्रदान किए हैं।
इस वजह से फ्री फायर और मैक्स वर्जन के प्लेयर्स इस गेम से काफी प्रभावित हो रहे हैं। ज्यादातर प्लेयर्स के द्वारा सिग्मा को फ्री फायर लाइट का टैग दिया जा रहा है जो की सरासर गलत है। ये कोई फ्री फायर लाइट नहीं है। अगर ऐसा होता तो गरेना के डेवेलपर उनके आधिकारिक अकाउंट पर इस गेम की घोषणा कर देते।
अधिकांश प्लेयर्स को सिग्मा गेम के तहत गलतफैमिया हो रही है। गेमर्स के ऊपर लाइट का पर्दा है जो की इस आर्टिकल को पढ़कर दूर हो जाएगा। सिग्मा गेम के फीचर्स फ्री फायर और मैक्स वर्जन से मिलते-जुलते हैं। इस वजह से गूगल के डेवेलपर ने गेम को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था।
ये वास्तव में अफवाएं उड़ाई जा रही है कि सिग्मा एक फ्री फायर लाइट है। गरेना ने इस गेम को डेवेलपर नहीं किया है। सिग्मा गेम को डेवेलपर करने वाली कंपनी Studio Arm Private Limited है।