क्या Sigma Battle Royale गेम काम कर रहा है?, Free Fire के Clone सर्वर स्टेटस पर एक नजर

Sigma बैटल रॉयल (Image via Garena)
Sigma बैटल रॉयल (Image via Garena)

Sigma : हालिया में गेमिंग कम्युनिटी में Sigma बैटल रॉयल गेम काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। ये गेम आसानी से सस्ते डिवाइस पर रन करता है। हालांकि, ये गेम Free Fire और Free Fire Max की तरह फीचर्स प्रदान करता है। इस वजह से गूगल के डेवेलपर ने सिग्मा बैटल रॉयल गेम को गूगल प्ले स्टोर से 48 घंटों के अंदर प्राइवेसी की वजह से रिमूव कर दिया था।

इस बैटल रॉयल गेम का अर्ली एक्सेस प्रदान किया गया था और इस समय के बीच में लाखों खिलाड़ियों ने गेम का टेस्ट किया था। दरअसल, इस गेम की एप्लिकेशन वर्तमान में भी अनेक वेबसाइट पर मौजदू है, लेकिन डेवेलपर ने सर्वर को डाउन कर दिया है।

सिग्मा बैटल रॉयल गेम को लॉन्च करने के बाद मेंटेनेंस मैसेज दिखाई दिया था:

"ये सर्वर बंद हो गया है। आप सभी गेमर्स ने इस बैटल रॉयल गेम का टेस्ट किया उसके लिए धन्यवाद और भविष्य में इस गेम को दोबारा देखने के लिए उत्साहित रहे।"

ये पॉप-अप गेम के रिलीज होने के कोई ही संकेत नहीं देता है, लेकिन सिग्मा के डेवेलपर अनुसार इस गेम को कभी भी वापस लाया जा सकता है। फ़िलहाल कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।

Sigma बैटल रॉयल गेम लॉन्च होने के बाद पॉप-अप मैसेज (Image via Studio Arm Private Limited)
Sigma बैटल रॉयल गेम लॉन्च होने के बाद पॉप-अप मैसेज (Image via Studio Arm Private Limited)

क्या Sigma Battle Royale गेम काम कर रहा है?, Free Fire के Clone सर्वर स्टेटस पर एक नजर

सिग्मा बैटल रॉयल गेम ने काफी कम समय में अनआधिकारिक रूप से पॉपुलैरिटी कमाई है। उसका पूरा क्रेडिट Free Fire Lite वर्जन को जाता है। हालांकि, इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स के फीचर्स काफी हद तक समान माने जा रहे हैं। इस वजह से Sigma के डेवेलपर स्टूडियो आर्म प्राइवेट लिमिटेड ने सर्वर को ऑफलाइन मोड पर डाला है।

youtube-cover

हालांकि, सिग्मा बैटल रॉयल गेम के अंदर कुछ खास बदलाव होने के बाद भविष्य में इस गेम को दोबारा गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा। गूगल के डेवेलपर ने प्राइवेसी प्रोग्राम के कारण गेम को रिमूव किया है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now