क्या जुलाई 2023 के लिए Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 7 खरीदने लायक है?

Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 7 (Image via Garena)
Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 7 (Image via Garena)

BP : Free Fire Max में हर महीने न्यू बूयाह पास रिलीज किया जाता है। जुलाई महीने के पहले दिन डेवेलपर ने सीजन 7 का बूयाह पास प्रस्तुत कर दिया था। इस बूयाह पास के रिवार्ड्स T.R.A.P. City थीम पर आधारित है। गेमर्स मिशन को पुरे करके रिवार्ड्स को क्लैम कर सकते हैं।

Ad

हर पास में खिलाड़ियों को आकर्षित और कॉस्मेटिक आइटम प्रदान किये जाते हैं। हालांकि, गेमर्स चिंतित है कि जुलाई महीने का बूयाह पास खरीदने लायक या नहीं।


क्या जुलाई 2023 के लिए Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 7 खरीदने लायक है?

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में जुलाई महीने बूयाह पास सीजन 7 में दो ट्रैक मिल जाते हैं। पहला मिशन पुरे करके मुफ्त में रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं जिसमें कोई भी डायमंड खर्च नहीं करना पड़ेगा। दूसरा प्रीमियम क्वालिटी का बूयाह पास जिसे खरीदने में डायमंड्स करेंसी को खर्च करना पड़ेगा।

इसमें भी खिलाड़ियों को दो अपग्रेड विकल्प मिल जाते हैं। पहला प्रीमियम 499 डायमंड्स और दूसरा प्रीमियम प्लस 999 डायमंड्स आदि। दोनों में खिलाड़ियों को अलग-अलग फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

T.R.A.P. City बूयाह पास (Image via Garena)
T.R.A.P. City बूयाह पास (Image via Garena)

Free Fire Max में जुलाई महीने का बूयाह पास डायमंड्स खर्च करने पर इनाम प्रदान करेगा। गेमर्स 499 डायमंड्स और 999 डायमंड्स में पास को अपग्रेड कर सकते हैं। नीचे आइटम्स की जानकारी दी गई है :

Ad
  • T.R.A.P. Hip बंडल लेवल 10
  • Grenade City ब्लेज़ लेवल 30
  • Pickup Truck City राइडर लेवल 40
  • T.R.A.P. Street बंडल लेवल 50
  • Blast the City स्काईबोर्ड लेवल 70
  • AK47 – City on फायर लेवल 100
  • City डैगर लेवल 130
  • City Beat बैकपैक लेवल 140
  • Pet Skin: City पुग लेवल 150

ऊपर मौजूद रिवार्ड्स खिलाड़ियों को लेवल के आधार पर मिलेंगे। ये कीमती रिवार्ड्स माने जा सकते हैं। क्योंकि, ये सभी बूयाह पास के प्रीमियम क्वालिटी वाले विकल्प में मौजूद है। कीमत के आधार पर आइटम को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications