Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के बैटल रॉयल मोड को सबसे ज्यादा खेला जाता है। Jackson Gaming और Action Bolt दोनों शानदार यूट्यूबर हैं और वो इस मोड को खेलते हैं। अपनी बढ़िया स्किल्स का यहां प्रदर्शन करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बैटल रॉयल स्टैट्स पर नज़र डालेंगे।
Jackson Gaming vs Action Bolt: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?
Jackson Gaming
Jackson Gaming की Free Fire MAX ID 1966165906 है और वो 73 लेवल पर हैं। उनका IGN Jackson YT है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स दिए गए हैं:

Jackson Gaming ने 3782 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया और उन्हें 681 में जीत मिली है। वो 11363 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.66 का है। वो 1384 डुओ मैचों में जगह बना चुके हैं और उनका 126 में पलड़ा भारी रहा है। इसी बीच उन्होंने 3296 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.62 का है। Jackson Gaming ने 1820 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 139 में जीत दर्ज की है। वो 3587 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.13 का है।
Action Bolt
Action Bolt की Free Fire MAX ID 88651465 और वो 99 लेवल पर हैं। उनका IGN ActionBolt है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स मौजूद हैं:

Action Bolt ने स्क्वाड मोड में अभी तक 54159 मैच खेले हैं और उन्हें 29127 में जीत मिली है। वो 285691 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 11.41 का है। वो डुओ मोड में अभी तक 2022 मैचों में नज़र आए हैं और उन्हें 466 में जीत मिली है। वो 6005 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो इसमें 3.86 का है। Action Bolt ने 2751 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 395 में जीत दर्ज की हुई है। वो 5447 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.31 का है।
तुलना
Jackson Gaming और Action Bolt दोनों के Free Fire MAX में बैटल रॉयल स्टैट्स शानदार हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना करें, तो Action Bolt डुओ, स्क्वाड और सोलो तीनों मोड में आगे हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।