Jonty Gaming की सालाना कमाई, असली नाम, यूट्यूब चैनल और Free Fire MAX लेवल

Jonty Gaming की ID (Image via Jonty Gaming Instagram & Garena/Screenshot)
Jonty Gaming की ID (Image via Jonty Gaming Instagram & Garena/Screenshot)

Jonty Gaming Yearly Income: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में बेहतरीन यूट्यूबर हैं, जिन्हें फैंस देखना पसंद करते हैं। इसी बीच कुछ खिलाड़ी वीडियो डालने के साथ ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट का भी हिस्सा बनते हैं। Jonty Gaming दोनों काम करते हैं और इस आर्टिकल में हम उनकी यूट्यूब से कमाई, असली नाम, चैनल और Free Fire MAX लेवल पर बात करेंगे।


Jonty Gaming की सालाना कमाई, असली नाम, यूट्यूब चैनल और Free Fire MAX लेवल

Free Fire MAX लेवल

Jonty Gaming की ID (Image via Garena/Screenshot)
Jonty Gaming की ID (Image via Garena/Screenshot)

Jonty Gaming का असली नाम अजय बांगा है और उनकी Free Fire MAX ID 180830489 है। वो इस समय 89 लेवल पर हैं और उनकी ID 6 साल पुरानी है।

सालाना और महीने की कमाई

Jonty Gaming की यूट्यूब एडसेंस से कमाई बढ़िया है। वो एक महीने में 136 डॉलर्स से लेकर 2.2K डॉलर्स के बीच कमाते हैं। भारतीय रुपयों के हिसाब से वो करीब 11 हजार से लेकर 1 लाख 84 हजार रूपये के करीब कमाते हैं। Social Blade के अनुसार Jonty Gaming की सालाना कमाई 1.6 हजार डॉलर्स से लेकर 26.1 हजार डॉलर्स के बीच हैं। भारतीय रुपयों में यह 1 लाख 34 हजार से लेकर 21 लाख 94 हजार के करीब है।

(नोट: इस आर्टिकल में मासिक और सालाना कमाई से जुड़ी सारी जानकारी Social Blade से ली गई है, जो यूट्यूबर्स के स्टैट्स के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है।)


Jonty Gaming के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं?

Jonty Gaming अपने चैनल पर काफी सालों से वीडियो डाल रहे हैं। वो लॉन्ग फॉर्म वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग पर भी ध्यान देते हैं। उनके चैनल पर अभी 2.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 664 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।

Jonty Gaming इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट डालते रहते हैं। उनके इसपर अभी 4 लाख 93 हजार फॉलोअर्स हैं और वो 331 पोस्ट डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके इंस्टाग्राम पर जा सकते हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications