Free Fire में Jota कैरेक्टर की ताकत, फ़ोटो, कीमत और छोटी-बड़ी जानकारी 

Jota character in Free Fire (Image via ff.garena.com)
Jota character in Free Fire (Image via ff.garena.com)

Garena Free Fire एक फेमस गेम है, जिसमें Nulla और Primis को छोड़कर सभी कैरेक्टर्स में यूनिक फिचर्स और ताकत होती है। Free Fire में फिलहाल टोटल 35 कैरेक्टर्स मौजूद हैं।

Free Fire के डेवेल्पर्स ने ऋतिक रोशन और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर आधारित कैरेक्टर्स को गेम में जोड़ा हैं।

Jota यह Free Fire का प्रसिद्ध कैरेक्टर है, जिसे इंडोनेशिया के फेमस एक्टर Joe Taslim पर बनाया है। इन आर्टिकल में Jota की छोटी-बड़ी जानकारी बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 कारण क्यों खिलाड़ियों को Chrono कैरेक्टर को अनलॉक करना चाहिए


Free Fire में Jota की ताकत, कीमत, कुछ छोटी-बड़ी जानकारी

Jota को Free Fire में 18 मार्च 2020 की रिलीज किया था, और यह टॉप ऑफ इवेंट के हिस्सा बना था।

Jota character
Jota character

Jota में पैसिव एबिलिटी होती है, जिसे Free Fire में सुस्टेंएड राईड्स के नाम से जानते है। यह लेवल 1 पर कील करते ही 25HP बढ़ाता है, और यह लेवल 8 पर 40HP बढ़ाता है। बल्कि इस कैरेक्टर का कुल डाउन टाइम 5 सेकंड्स का होता है।

youtube-cover

सभी कैरेक्टर की तरह जोटा का भी सेट है, जिसे परकौर सेट कहते है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे महंगे कैरेक्टर्स जिन्हें गोल्ड कॉइन्स से खरीद सकते हैं


कीमत

Jota को Free Fire में 499 डायमंड्स में खरीद सकते है, जिसकों खरीदने की स्टेप्स नीचे दी गई हैं।

Click on the "Store" icon
Click on the "Store" icon

स्टेप 1: Garena Free Fire गेम चालू करके स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें।

Click on the "Character" tab
Click on the "Character" tab

स्टेप 2: कैरेक्टर सेक्शन में Jota का चयन करें।

Click on the "Purchase" button
Click on the "Purchase" button

स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स को देखकर खरीदने वाले आइकॉन पर क्लिक करें, और कैरेक्टर आपकी प्रोफाइल में जुड़ जाएगा। Jota कैरेक्टर को खरीदने के बाद खिलाड़ी Free Fire में उसका इस्तेमाल कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों खिलाड़ी को Free Fire में Jai खरीदना चाहिए