Free Fire MAX में हर कोई रैंक बढ़ाना चाहता है। हर कोई दूसरे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करके अपनी रैंक को तेजी से बढ़ाना चाहता है। K, Chrono और Shirou कैरेक्टर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। सभी के मन में सवाल होगा कि तीनों में से सबसे बेहतर विकल्प कौन-सा रहेगा। इस आर्टिकल में हम तीनों में से सबसे बेहतर विकल्प के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में K vs Chrono vs Shirou: तीनों में से सबसे बेहतर कैरेक्टर कौन-सा है?
K
K के पास Free Fire MAX में EP हासिल करने की ताकत है। दरअसल, इसके पास Master Of All नाम की ताकत है। आप EP हासिल करने के साथ ही उसे HP में बदल सकते हैं। अगर आपके पास सही मौका है तो फिर यह कैरेक्टर सबसे बेहतर विकल्प रहेगा क्योंकि ज्यादा हेल्थ रहने से आप फाइट्स में जीत सकते हैं।
Chrono
Chrono की ताकत का उपयोग करके आप डैमेज को रोक सकते हैं। आप 800 तक डैमेज को कुछ सेकंड्स तक रोक सकते हैं। कई खिलाड़ियों को यह कैरेक्टर काफी ज्यादा पसंद है।
Shirou
Shirou के पास Damage Delivered नाम की ताकत है। इसका उपयोग करके आप 80 मीटर के दायरे में मौजूद खिलाड़ी की जगह के बारे में पता लगा सकते हैं। पहले शॉट पर 100% तक आर्मर पेनिट्रेशन होगा।
नतीजा
रैंक मैचों में फाइट्स से ज्यादा सर्वाइव करने पर ध्यान दिया जाता है। अगर तीनों ही कैरेक्टर्स की तुलना की जाए तो K सबसे बेहतर विकल्प माना जाएगा। Chrono और Shirou के पास भी जबरदस्त ताकत है लेकिन अगर तीनों में से कोई एक चुनना हो तो फिर K बेहतर विकल्प रहेगा।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर अलग-अलग रह सकती है।