Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के इंटरनेट पर कई रोचक प्लेयर हैं और वो वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। Kill2Head और Mr Nefgamer दोनों के यूट्यूब पर काफी अच्छे सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौन बेहतर है।
Kill2Head vs Mr Nefgamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?
Kill2Head
Kill2Head की Free Fire MAX ID 712686969 है और वो 73 लेवल पर हैं। उनका IGN Ansh Bond है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
Kill2Head ने स्क्वाड मोड 7097 मैच खेले हैं और उन्हें 1350 में जीत मिली है। वो 16622 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.89 का है। उन्होंने 3436 डुओ मैचों में जगह बनाते हुए 280 जीते हैं। इसमें से वो 5523 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.75 का है। उन्होंने 3101 सोलो मैचों में हिस्सा लिया और 153 जीते हैं। वो 5354 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.82 का है।
Mr Nefgamer
Mr Nefgamer की Free Fire MAX ID 237264093 है और वो 75 लेवल पर हैं। उनका IGN NEFGAMER 3M है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:
Mr Nefgamer ने स्क्वाड मोड में अब तक 15069 मैच खेले हैं और उन्हें 3618 में जीत मिली है। वो 41691 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.64 का है। Mr Nefgamer ने 812 डुओ मैचों में से 101 में जीत हासिल की है। वो 1553 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.18 का है। उन्होंने 1037 सोलो मैचों में जगह बनाई है और उन्हें 46 में जीत मिली है। वो 1554 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.57 का है।
तुलना
Kill2Head और Mr Nefgamer दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स आकर्षक हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखा जाए, तो Mr Nefgamer के स्क्वाड और डुओ मोड में स्टैट्स अच्छे हैं। Kill2Head के सोलो मोड में स्टैट्स बेहतर हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।