Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई सारे यूट्यूबर हैं और वो वीडियो बनाकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। भारतीय क्रिएटर्स को ज्यादा पसंद किया जाता है। Kundan Gaming और DDG Gamer दोनों ही तगड़े खिलाड़ी हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बैटल रॉयल स्टैट्स की तुलना करेंगे।
Kundan Gaming vs DDG Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?
Kundan Gaming
Kundan Gaming की Free Fire MAX ID 566158319 है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स दिए गए हैं:
Kundan Gaming ने स्क्वाड मोड में 3884 मैच खेले हैं और उन्हें 1266 में जीत मिली है। वो 12903 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.93 का है। डुओ मोड में उन्होंने 578 मैच खेलते हुए 170 में जीत दर्ज की है। वो 1885 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.62 का है। Kundan ने 1650 सोलो मुकाबलों में से 175 जीत हासिल की है। वो 2379 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.61 का है।
DDG Gamer
DDG Gamer की Free Fire MAX ID 438298012 है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
DDG Gamer ने स्क्वाड मोड में 6287 मैच खेले हैं और उन्हें 1365 में जीत मिली है। वो 16169 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.29 का है। डुओ मोड में 2161 मैच खेले हैं और उन्हें 372 जीत मिली है। वो 4420 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.47 का है। DDG Gamer ने सोलो मोड में 1706 मैच खेले हैं और उन्हें 140 में जीत मिली है। वो 2545 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.63 का है।
तुलना
Kundan Gaming और DDG Gamer दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स काफी अच्छे हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Kundan Gaming के स्क्वाड और डुओ मोड स्टैट्स अच्छे हैं। DDG सोलो मोड में आगे हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि काफी समय से दोनों एक्टिव नहीं हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।