Free Fire Max में लीक से जानकारी मिली है, कि न्यू AN94 Evil Howler गन स्किन काफी जल्दी गेम के अंदर जोड़ी जाएगी 

AN94 Evil Howler गन स्किन (Image via Garena)
AN94 Evil Howler गन स्किन (Image via Garena)

New Gun Skin : Free Fire Max में हर दिन अनोखी चीजें पेश की जाती है। हालिया में जानकारी मिली है कि गेम के अंदर न्यू Evo गन स्किन पेश होने वाली है जिसे AN94 - Evil Howler के नाम से जान रहे हैं।

VIP Clown एक पॉपुलर डेटा माइनर है, जो भारतीय सर्वर पर आने वाले लीक की जानकारी प्रदान करता रहता है। ये उसके आधिकरिक अकाउंट पर वीडियोस और पोस्ट के अनुसार लीक की जानकारी देता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में लीक से जानकारी मिली है, कि न्यू AN94 Evil Howler गन स्किन काफी जल्दी गेम के अंदर जोड़ी जाएगी पर चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में लीक से जानकारी मिली है, कि न्यू AN94 Evil Howler गन स्किन काफी जल्दी गेम के अंदर जोड़ी जाएगी

Free Fire Max में Evo गन स्किन रैंक मोड के लिए काफी किफायती हो सकती है। प्रत्येक गन स्किन को अलग-अलग स्टैट्स के तौर पर रिलीज किया जाता है। डेवेलपर हर दिन भारतीय सर्वर पर गन स्किन पेश करते रहते हैं:

VIP Clown के इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार न्यू AN94 - Evil Howler गन स्किन भारतीय सर्वर पर रिलीज होने वाली है। सिंगापुर और बांग्लादेश सर्वर पर 07 दिसंबर 2022 से 11 दिसंबर 2022 तक प्रस्तुत होने वाली है।

ये खिलाड़ियों को Faded Wheel में प्रदान की जाएगी। ये लक रॉयल के भीतर मुफ्त में नहीं मिलने वाली है। प्लेयर्स स्पिन के दौरान डायमंड्स खर्च करके आकर्षित करने वाली इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

ये Faded Wheel में मौजदू है। प्लेयर्स को कुल 1082 डायमंड्स खर्च करने होंगे। प्लेयर्स को ड्रा करने पर AN94 - Evil Howler स्किन मिलने वाली है।

डेवेलपर ने इस गन स्किन को लेवल के आधार पर प्रस्तुत किया गया है। प्लेयर्स को लेवल 1 से लेकर 7 तक अपग्रेड करने का मौका मिल सकता है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now