Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। ये फ्री फायर का मैक्स वर्जन है। प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इस गेम के अंदर रेयर और लिजेंड्री इनाम का कलेक्शन है। प्लेयर्स के लिए स्टोर सेक्शन में कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम का कलेक्शन है।
जैसे पेट्स, गन स्किन, इमोट्स, ऑउटफिट, एलीट पास और एलीट बंडल, ग्लू वॉल स्किन आदि। इन सभी आइटम को खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में लिजेंड्री और रेयर ग्लू वॉल स्किन्स बताने वाले हैं।
Free Fire Max में लिजेंड्री और रेयर ग्लू वॉल स्किन्स
3) Nuclear Bunker
Garena Free Fire Max में Nuclear Bunker ग्लू वॉल सबसे खतरनाक है। इस लिस्ट में ये ग्लू वॉल स्किन थर्ड नंबर पर है। गेम के अंदर लिजेंड्री ट्राइबल स्कार्फ टॉप-अप इवेंट 2020 में शामिल की थी। इन इनाम की कीमत नीचे दी गई है:
- 100 डायमंड्स टॉप-अप : फ्री Nuclear Bunker ग्लू वॉल
- 500 डायमंड्स का टॉप-अप : फ्री ट्राइबल स्कार्फ
2) Ancient Order
गरेना के डेवेल्पर्स ने गेम के अंदर Ancient Order ग्लू वॉल स्किन को प्रदान किया था। ये सीजन 24 एलीट पास में शामिल की थी। इस स्कीन को खरीदने पर खिलाड़ियों को बोनस भी मिलते थे।
ये अनोखी ग्लू वॉल है। इस के फ्रंट पर आकर्षित लोगो है जो खिलाड़ियों को काफी पसंद आता है। ये प्री-आर्डर के दौरान प्राप्त हुई थी।
1) Gloo Ramp
गेम के अंदर Gloo Ramp सबसे रेयर स्किन है। प्लेयर्स ये खिलाड़ियों को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करती है। इस ग्लू वॉल का उपयोग करके किसी भी ऊंचाई पर चढ़ सकते हैं। हालांकि, ये स्किन मैदान पर दुश्मन के सामने झुक जाती है।