Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 50MB के अंदर 3 बेहतरीन गेम्स के विकल्प 

Free Fire की तरह ऑफलाइन गेम्स
Free Fire की तरह ऑफलाइन गेम्स

Garena Free Fire दुनिया का फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे प्रतिदिन मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। लेकिन, कुछ खिलाड़ियों के मोबाइल में स्टोरेंज कम होने के कारण बैटल रॉयल गेम को खेल नहीं पाते हैं। तो वह Free Fire की तरह गेम्स की तलाश में रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 50MB के अंदर 3 बेहतरीन गेम्स के विकल्प बताने वाले हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire को 2GB RAM वाले PC पर खेलने के लिए 3 अच्छे एम्युलेटर्स के विकल्प


Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 50MB के अंदर 3 बेहतरीन गेम्स के विकल्प

#1 - Shooting Squad Battle – Free Offline Shooting Game

शूटिंग स्क्वाड बैटल
शूटिंग स्क्वाड बैटल

Ad

Shooting Squad Battle ये गेम Free fire की तरह है, जिसमें खिलाड़ियों हवाई जहाज से उतरते हथियार ढूढ़ना पड़ता है। इस गेम को ऑफलाइन मोड से खेल सकते हैं। गेम के अंदर टीम डेथ मोड उपलब्ध है। इस गेम का साइज 47MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


#2 - Firing Squad Free War Shoot Fire Battleground

फायरिंग स्क्वाड
फायरिंग स्क्वाड

Ad

Firing Squad ये खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन विकल्प है। Free Fire की तरह इस गेम के अंदर स्नाइपर मौजूद है। यह एंड्रॉइड मोबाइल में आसानी से रन करता है और कम स्टोरेंज लेता है। इस बैटलग्राउंड गेम की साइज 35MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:- Amitbhai की Free Fire ID, स्टैट्स, हेडशॉट, और अन्य जानकारी


3 - Grand Pixel Royale Battlegrounds Mobile Battle 3D

ग्रैंड पिक्सेल
ग्रैंड पिक्सेल

Ad

Free Fire की तरह ये गेम खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन कैरेक्टर्स प्रदान करता है। गूगल प्ले स्टोर पर इस बैटल रॉयल गेम को 4 स्टार रेटिंग मिली है। फाइट करने के लिए Sniper, Pistol, और AR गन्स मौजूद है। Grand Pixel का साइज 34MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

नोट: इस आर्टिकल में सस्ते एंड्रॉइड फोन्स के लिए 50MB के अंदर तीन गेम्स के विकल्प मौजूद है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे गेम्स के विकल्प है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications