Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के डेवेल्पर्स अनोखे कैरेक्टर्स के साथ ताकत प्रदान करता है, जिनका उपयोग करके मैदान पर अच्छे किल्स किये जा सकते हैं।
लेकिन, कई सारे खिलाड़ी स्टोरेंज और इंटरनेट की दिक्क्त के कारण मोबाइल पर Free Fire
का मजा नहीं ले पाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 200MB के अंदर 3 बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स के विकल्प बताने वाले हैं। यह गेम्स खिलाड़ी के मोबाइल में कम स्टोरेंज के साथ बिना इंटरनेट के रन करते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 50MB के अंदर 3 जबरदस्त गेम्स के विकल्प
Free Fire की तरह 200MB के अंदर 3 बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स के विकल्प
#1 Heroes Strike Offline - मोबा & बैटल रॉयल
Heroes Strike ऑफलाइन बैटल रॉयल गेम है, जिसमें खिलाड़ियों को Free Fire की तरह फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गेम के अंदर स्पेशल कैरेक्टर्स के साथ ताकतवर गन्स मौजूद है। यह बैटल रॉयल गेम 4 से 5 मिनिट तक चलता है जिसमें 12 खिलाड़ी मैदान पर मौजूद होते हैं। Heroes Strike को गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है, इस गेम की रेटिंग 4.3 स्टार है। इस गेम की साइज 102MB है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#2 Free survival - फायर बैटलग्राउंड
एंड्रॉइड मोबाइल के लिए Free survival सबसे फेमस सोलो बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर खिलाड़ी दुश्मनो से गन्स फाइट करता है, जिसे ऑफलाइन मोड से खेला जाता है। फायर बैटलग्राउंड की साइज 148MB है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:- Tonde Gamer की Free Fire ID, कमाई, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स, व्यूज, स्टैट्स, और अन्य जानकारी
#3 Fort survival - ऑफलाइन शूटिंग बैटल रॉयल गेम
Fort survival खिलाड़ियों को कार्टून जैसे बैटल कैरेक्टर्स प्रदान करता है। गेम के अंदर खिलाड़ियों को सर्वाइव करने के लिए बिल्डिंग मौजूद है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जो एंड्रॉइड मोबाइल में 100MB स्टोरेंज लेता है। ऑफलाइन शूटिंग की साइज 59MB है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
नोट: इस आर्टिकल में बैटल रॉयल गेम्स का चयन राइटर के आधार पर किया गया है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बैटल रॉयल गेम्स के कई सारे विकल्प उपलब्ध है।