Free Fire MAX में Guild Glory कैलेंडर में उपस्थित सभी इवेंट्स और आयटम्स की लिस्ट पर एक नजर

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए इवेंट्स को जोड़ा जाता है। वर्तमान में गेम के अंदर Guild Glory कैलेंडर चल रहा है और इसमें खिलाड़ियों को फायदेमंद इवेंट्स मिल रहे हैं। इन सभी इवेंट्स में हिस्सा लेकर आसान मिशन्स को पूरा करके मुफ्त में लिजेंड्री और महंगे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। यह इवेंट सीमित समय के लिए मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में Guild Glory कैलेंडर में मौजूद सभी इवेंट्स और आयटम्स की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में Guild Glory कैलेंडर में उपस्थित सभी इवेंट्स और आयटम्स की लिस्ट पर एक नजर

Guild Glory कैलेंडर (Image via Garena)
Guild Glory कैलेंडर (Image via Garena)

आपको बता दें, Free Fire MAX में Guild Glory कैलेंडर को 20 सितंबर 2023 को शामिल किया गया था और यह 28 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस कैलेंडर में खिलाड़ियों को लाभदायक इवेंट मिल रहे हैं, जिसमें भाग लेकर मुफ्त में रेयर आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें, Free Fire MAX में कुल चार इवेंट्स एक्टिव दिख रहे हैं, जो चंद दिनों के लिए उपलब्ध हैं। इस वजह से प्लेयर्स इवेंट में मौजूद मिशन्स को पूरे करके मुफ्त में इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर एक्टिव इवेंट्स और आयटम्स की जानकारी दी गई है:

Guild Battle इवेंट: इस इवेंट की शुरुआत 21 सितंबर को हुई थी और यह 10 अक्टूबर तक चलेगा।

  • Commando बंडल
  • क्यूब फ्रैग्मेंट
  • Winterlands Fury Sledge
  • Snow पैराशूट
  • Drachen Myth अवतार
  • Rocker Skull अवतार
  • Sky of Stars बैनर
  • Rocker Skull बैनर
  • Orion कैरेक्टर
  • Notora कैरेक्टर
  • Kenta कैरेक्टर
  • Kla कैरेक्टर
  • x50000 गोल्ड
  • x10000 गोल्ड
  • x5000 गोल्ड
  • x1000 गोल्ड
  • x500 गोल्ड
  • Star General (M4A1 + VSS) वेपन लूट क्रेट
  • Pink Devil वेपन लूट क्रेट
  • Loose Cannon वेपन लूट क्रेट
  • Urban Rager वेपन लूट क्रेट
  • Victory Wings वेपन लूट क्रेट
  • Game Streamer वेपन लूट क्रेट
  • Random लोडआउट लूट क्रेट

Join A Guild इवेंट: यह इवेंट 20 सितंबर को जोड़ा गया था और 10 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा।

  • नो पॉइंट ड्रॉप कार्ड
  • नो पॉइंट ड्रॉप कार्ड
  • 3x लक रॉयल वाउचर

Grind With Guildmates इवेंट: इस इवेंट की शुरुआत 20 सितंबर को हुई थी और 10 अक्टूबर को यह इवेंट समाप्त हो जाएगा।

  • x1000 गोल्ड कोइंस

Booyah Bonanza इवेंट: इस इवेंट की शुरुआत 23 सितंबर को हुई थी और यह 28 सितंबर तक चलेगा।

  • x5000 गोल्ड कोइंस
  • Murderous Amusement

Elimination Challenge इवेंट: यह इवेंट 20 सितंबर को जोड़ा गया था और 28 सितंबर को समाप्त हो जाएगा।

  • x2000 गोल्ड कोइंस
  • रूम कार्ड
  • 3x Lightning Strike वेपन लूट क्रेट

ऊपर मौजूद सभी इवेंट्स में हिस्सा लेकर आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications