Free Fire Max में स्टोर सेक्शन में मौजूद सभी इमोट्स की लिस्ट पर एक नजर

Free Fire Max में मौजूद इमोट्स की लिस्ट (Image via Garena)
Free Fire Max में मौजूद इमोट्स की लिस्ट (Image via Garena)

EMOTES : Free Fire Max में दुनिया में अनोखी चीजों के कारण से प्रसिद्ध है। गरेना के डेवेलपर हर अपडेट में कॉस्मेटिक और आकर्षित करने वाले फीचर्स और चीजें प्रस्तुत करते हैं। इस वजह से फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम की पॉपुलैरिटी बढ़ते ही जाती है। इन-गेम खिलाड़ियों को कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, बंडल्स और रेयर इमोट्स देखने को मिलते हैं।

हालांकि, गेम के अंदर इमोट्स एक ऐसी चीज है, जिसका उपयोग करके सामने वाले दुश्मन का मजा ले सकते हैं। अंजान टीममेट्स से बातचीत कर सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में स्टोर सेक्शन में मौजूद सभी इमोट्स की लिस्ट पर एक नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में स्टोर सेक्शन में मौजूद सभी इमोट्स की लिस्ट पर एक नजर

Free Fire Max में गेम के स्टोर सेक्शन में अनेक रेयर और लैजेंड्री इमोट्स के विकल्प मिल जाते हैं। गेमर्स अपनी पसंद का उपयोग करके इमोट्स को डायमंड्स के आधार पर खरीद सकते हैं। इन-गेम स्टोर सेक्शन में खिलाड़ियों को 599, 399 और 199 डायमंड्स पर इमोट्स मिल जाएंगे। यहां पर इमोट्स की लिस्ट दी गई है :

  • Spin Master इमोट
  • Waiter Walk इमोट
  • Crazy Guitar इमोट
  • Big Smash इमोट
  • Mythos Four इमोट
  • More Practice इमोट
  • Booyah! Ballon इमोट
  • Stage Time इमोट
  • Top Scorer इमोट
  • Captain Booyah इमोट
  • BOOYAH! इमोट
  • Doggie इमोट
  • Power of Money इमोट
  • Kongfu इमोट
  • Top DJ इमोट
  • Eternal Dscent इमोट
  • Bobble Dance इमोट
  • Victorious Eagle इमोट
  • The Collapse इमोट
  • Rap Swag इमोट
  • Sii! इमोट
  • The Victor इमोट
  • Bhangra इमोट
  • Shimmy इमोट
  • Challenge On! इमोट
  • Fancy Hands इमोट
  • Bring it On! इमोट
  • The Swan इमोट
  • Death Glare इमोट
  • Soul Shaking इमोट
  • Party Dance इमोट
  • Shake it Up इमोट
  • Wiggle Walk इमोट
  • Moon Flip इमोट
  • Threaten इमोट
  • Shuffling इमोट
  • Dangerous Game इमोट
  • Baby Shark इमोट
  • Arm Wave इमोट
  • Shake With me इमोट

गेमर्स ऊपर दी गई लिस्ट में से अपनी पसंद के आधार पर इमोट को खरीद सकते हैं। इमोट खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करें। लॉबी में लेफ्ट साइड स्टोर वाली बटन पर टच करें।

स्टेप 2: राइट साइड खिलाड़ियों को कलेक्शन वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: इमोट वाले लोगो में खिलाड़ियों को सभी इमोट्स की लिस्ट दिख जाएगी।

स्टेप 4: अपनी पसंद से इमोट वाले बटन पर टच करें। परचेस वाले बटन पर टच करके कीमत के आधार पर डायमंड्स का पेमेंट करके इमोट को अनलॉक करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications