Free Fire Max में एलीट पास सबसे फेमस कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को प्राप्त करने का तरीका है। प्रत्येक सीजन में डेवेलपर एक्सक्लूसिव और एक्सपेंसिव रिवॉर्ड्स के साथ एलीट पास को रिलीज करते हैं। प्रत्येक महीने में प्लेयर्स को मुफ्त और डायमंड्स के अनुसार एलीट पास में मौजूद इनाम मिलते हैं।
हालांकि, जुलाई में डेवेलपर ने सीजन 50 एलीट पास रिलीज किया था जो समाप्त हो गया है। वर्तमान में डेवेलपर कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम के साथ सीजन 51 का एलीट पास लाए है। प्लेयर्स इस पास से कॉस्मेटिक, बंडल, स्किन और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।
खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 में मुफ्त आइटम की लिस्ट बताने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 में मुफ्त आइटम की लिस्ट
Free Fire Max में इस माह एलीट पास में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम मिलने वाले हैं:
- 0 बैज : 50x गोल्ड
- 5 बैज : स्किल्ड कुक (अवतार)
- 10 बैज : 3x स्कैन
- 20 बैज : 1x पेट फूड
- 30 बैज: 1x गोल्ड रॉयल वाउचर
- 40 बैज : एंग्री कुक T-शर्ट
- 50 बैज : 1x डायमंड्स रॉयल वाउचर
- 60 बैज : 1x फ्रेग्मेंट क्रेट
- 70 बैज : 1x डिस्काउंट कूपन
- 80 बैज : 1x पेट फूड
- 85 बैज : 1x एवो गन टोकन बॉक्स
- 90 बैज : 300x गोल्ड
- 100 बैज : प्रोस्पेरोउस T-शर्ट
- 120 बैज : 3x सुम्मों एयरड्रॉप
- 130 बैज : 1x गोल्ड रॉयल वाउचर
- 140 बैज : 3x रिप्पली मैप
- 145 बैज : 1x एवो गन टोकन बॉक्स
- 150 बैज : स्किल्ड कुक (बैनर)
- 160 बैज : 500x गोल्ड
- 170 बैज : 1x फ्रेग्मेंट केस II
- 180 बैज : 3x बॉनफायर
- 190 बैज : 1x गोल्ड रॉयल वाउचर
- 200 बैज : एंग्री कुक बैकपैक
- 205 बैज : 1x एवो गन टोकन बॉक्स
- 210 बैज : 3x गोल्ड रॉयल वाउचर
- 215 बैज : 3x बाउंटी टोकन
- 220 बैज : 500x यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट्स
- 225 बैज : लक्की फिश स्काइबोर्ड
Free Fire Max में प्लेयर्स मिशन को पूरा कर सकते हैं और बैज को प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद बैज की मदद अनुसार इन इनाम को अनलॉक कर सकते हैं। एलीट पास और एलीट बंडल को डायमंड्स के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं। एलीट पास की कुल कीमत 499 डायमंड्स और एलीट बंडल की कुल कीमत 999 डायमंड्स है।