Free Fire Max में 10 जबरदस्त और शानदार ग्लू वॉल स्किन की लिस्ट

जबरदस्त और शानदार ग्लू वॉल स्किन्स (Image Credit : Garena)
जबरदस्त और शानदार ग्लू वॉल स्किन्स (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में ग्लू वॉल यूटिलिटी प्रत्येक गेमर्स के द्वारा मैदान पर मुश्किल अवस्था में उपयोग की जाती है। क्योंकि, ये यूटिलिटी दुश्मन के सामने अचानक से एक दीवार बना देती है जो डैमेज से बचाने का कार्य करती है। प्लेयर्स इस यूटिलिटी को सही से उपयोग करने के लिए ट्रेनिंग मोड में प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Ad

इस गेम के डेवेलपर इस यूटिलिटी को आकर्षित करने के लिए स्किन पेश करते रहते हैं। गेम के अंदर प्रत्येक हथियार और अन्य यूटिलिटी की स्किन्स प्रदान की जाती है। प्लेयर्स इन स्किन को परचेस करके दुश्मनों को प्रभावित और खुद की सुरक्षा के लिए स्किन को खरीद सकते हैं। डेवेलपर ने अभी तक अनोखी और लेजेंड्री स्किन्स प्रदान की है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 10 जबरदस्त और शानदार ग्लू वॉल स्किन की लिस्ट बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं जो की फ्री फायर की तरह फीचर्स प्रदान करता है।


Free Fire Max में 10 जबरदस्त और शानदार ग्लू वॉल स्किन की लिस्ट

1) Victory Charge

youtube-cover
Ad

गरेना के डेवेलपर ने गेम के अंदर जुलाई 2021 में X Mclaren इवेंट के अनुसार खिलाड़ियों के लिए प्रदान किया था। ये गेम के अंदर विक्ट्री चार्ज स्किन काफी अद्भुद दिखाई देती है। इस स्किन को टॉप-अप इवेंट से 500 डायमंड्स में खरीदा गया था।


2) Gold Vault

youtube-cover
Ad

गेम के अंदर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर गोल्ड वॉल्ट ग्लू वॉल स्किन है। ये रेयर की लिस्ट में आती है। ये रीलोड टारगेट डाउन इवेंट थीम में शामिल किया गया था। इसे काफी सारे प्लेयर्स ने खरीदा था।


3) Ancient Order

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में अन्सिएंट ऑर्डर एक अमेजिंग और बढ़िया स्किन है। इस स्किन पर एक आक्रामक वारियर का लोगो बना हुआ है जो काफी अनोखा लुक प्रदान करता है। ये स्किन एलीट पास सीजन 24 के दौरान शामिल की गई थी।


4) Death Guardian

youtube-cover
Ad

डेथ गार्डियन गेम की सबसे एपिक स्किन है। इसे गोल्डन-सिल्वर कलर के कॉम्बिनेशन से बनाया हुआ है। इस स्किन का मास्क रेड कलर का है। इस वजह से इस की आंखे काफी आइकॉनिक दिखाई देती है, और खिलाड़ियों को आकर्षित करती है। ये जुलाई 2020 में टॉप-अप इवेंट में प्रदान की थी।


5) Hayato the Guardian

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में Hayato द गार्डियन ग्लू वॉल स्किन काफी अनोखी है। इसे ब्लू कलर से बनाया गया है जो काफी प्रभावित करने वाली दिखाई देती है। इसे समुराई टॉप-अप इवेंट में पेश किया था और ढेर सारे क्रिएटर ने परचेस किया था।


6) Blood Hockey

youtube-cover
Ad

गेम के अंदर ब्लड हॉकी को एलीट पास प्री-ऑर्डर में जोड़ा गया था। ये एक रेयर ग्लू वॉल है जिसे एलीट पास और एलीट बंडल में शामिल किया था। ढेर सारे प्लेयर्स ने इसे अनलॉक की थी।


7) Nuclear Bunker

youtube-cover
Ad

न्यूक्लियर बंकर ग्लू वॉल स्किन को डेवेलपर ने गरेना फ्री फायर में जुलाई 2020 में ट्राइबल स्कार्फ टॉप-अप इवेंट में शामिल किया गया था।


8) Taunting Dino

youtube-cover
Ad

फ्री फायर मैक्स में ड्रा अ दिनों इवेंट में अगस्त 2020 में इस स्किन को शामिल किया गया था। ये एक अद्भुद स्किन है। ये ग्रीन बंडल की तरह दिखाई देती है।

हां! मुझे मारों!

9) Swordsman Legends

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में Swordsman Legends टॉप-अप इवेंट में इस बढ़िया स्किन को डेवेलपर ने नवंबर 2020 में शामिल किया था। प्लेयर्स ने इसे 500 डायमंड्स में अनलॉक की थी।


10) Angel Wings

youtube-cover

Free Fire Max में गेम के अंदर इस लिस्ट में सबसे खास और अनोखी Angel Wings स्किन है। ये गेम के अंदर इनक्यूबेटर में पिछले वर्ष पेश की गई थी। इस स्किन का कलर डार्क ब्लू है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications