
Advance Server Activation Codes : Garena Free Fire Max में एडवांस सर्वर एक महत्वपूर्ण चीज़ है जो हर अपडेट शामिल होने से पहले पेश किया जाता है। इस सर्वर में सभी नए फीचर्स का टेस्ट किया जाता है। ये एडवांस सर्वर अपडेट जोड़ने के कुछ दिनों पहले पेश किया जाता है। इस सर्वर में डेवेलपर के द्वारा चयनित प्लेयर्स होते हैं।
गेमर्स एक्टिवेशन कोड की मदद से एडवांस सर्वर में हिस्सा ले सकते हैं और आसानी से नए फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। गरेना ने रजिस्टर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 1 सितंबर से डाउनलोड शुरू हो जाएगा। यूजर्स एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर हैं और एक्टिवेशन कोड को प्राप्त करके हिस्सा ले सकते हैं।
Free Fire Max एडवांस सर्वर में हिस्सा लेने के लिए एक्टिवेशन कोड्स की लिस्ट और कैसे हिस्सा ले?

Free Fire Max में अगर गेमर्स को एक्टिवेशन कोड नहीं मिलता है तो यहां पर मौजूद कोड के अनुसार यूटिलाइज कर सकते हैं और OB36 एडवांस सर्वर को एक्सेस कर सकते हैं :
- R1PVZAH0KR6777L1
- HQHQ9TWSTZTJ4AKK
- 9Y04KC97S9OKW8DJ
- A4KJ2JPSJDU76R79
- LUFXKT5J2W1T74H7
- 2G9D9AL5A3ODXLYL
- THR4WU7Z3IHJOF3D
- I5O7PFFGA4VICASY
- 9GWDIIX9AQFCIHR3
नोट : ऊपर मौजदू सभी एक्टिवेशन कोड असली है। गेमर्स इन कोड्स की सहायता से एडवांस सर्वर को एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन कोड एक बार यूज हो जाता है तो गेमर्स उसे दोबारा यूज नहीं कर सकते हैं।
Free Fire Max में एडवांस सर्वर का एक्टिवेशन कोड कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में एडवांस सर्वर में हिस्सा लेने के लिए ये कोड्स सिमित संख्या में होते हैं जो डेवेलपर के द्वारा चयनित खिलाड़ियों से साझा किया जाता है। यहां पर स्टेप्स दी गई है :
स्टेप 1: खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा। लॉगिन करने के लिए गूगल और फेसबुक का यूज करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स में ईमेल को टाइप करें और आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
स्टेप 4: उसके बाद इंस्टॉल करें और एक्टिवेशन कोड को पेस्ट करके एक्सेस कर सकते हैं।