Advance Server : Free Fire Max में सितंबर महीने में डेवेलपर ने OB36 अपडेट को जोड़ा गया था। हर बार की तरह डेवेलपर प्रत्येक एडवांस सर्वर में अनोखे और आकर्षित करने वाले फीचर्स का खुलासा करता है। गेम के अंदर नेक्स्ट OB37 अपडेट प्रस्तुत होने वाला है। डेवेलपर ने OB37 में आने वाले फीचर्स का टेस्ट करके नए आइटम की जानकारी दे दी है। एडवांस सर्वर के आधार पर खिलाड़ियों को नेक्स्ट अपडेट में प्रस्तुत होने वाले कंटेंट, पेट, वेपन और अन्य रिवार्ड्स का खुलासा हो गया है। इस आर्टिकल में हम नए फीचर्स पर चर्चा करने वाले हैं। Free Fire Max में OB37 अपडेट के अंदर आने वाले फीचर्स की लिस्ट, जिनका खुलासा एडवांस सर्वर में हुआन्यू Avron पेटFree Fire Max के लेटेस्ट एडवांस सर्वर में Avron पेट जोड़ा गया था और इसमें डिनोकलर्स नाम की ताकत है। ये लोवेस्ट लेवल पर कम दायरे में मौजदू दुश्मनों की लोकेशन को मार्क करता है। ताकत अपग्रेड होने पर दुश्मनों की लोकेशन मार्क बढ़ती जाती है। न्यू Trogun गनन्यू Trogun गन (Image via Garena)Free Fire Max के लेटेस्ट एडवांस सर्वर में हर बार की तरह एक न्यू गन की घोषणा हुई है। इस गन का नाम Trogon है। ये शॉटगन की कैटेगरी में मौजदू है जो दुश्मनों को काफी बेहतरीन तरीके से कील करती है। ऑडियो बैलेंस, क्रॉसहेयर सेटिंग और रीलोड बार सेटिंग View this post on Instagram Instagram Post Free Fire Max में एडवांस सर्वर के आधार पर जानकारी मिल रही है कि यूजर्स को तीन न्यू सेटिंग्स मिलने वाली हैं। जिसमें ऑडियो बैलेंस, क्रॉसहेयर सेटिंग और रीलोड बार हैं। ये तीनों सेटिंग्स के मदद से काफी इम्प्रूवमेंट होने वाली है। Proficiency फीचरProficiency फीचर (Image via Garena)Free Fire Max में एडवांस सर्वर के तौर पर इन-गेम न्यू वेपन सेक्शन जुड़ने वाला है। गेमर्स को इस सेक्शन से काफी फायदा मिलेगा और गेम खेलने में सहायक होगा। गेम मोड्स और लोन वुल्फ के लिए न्यू मैपअनेक गेम्स मोड्स (Image via Garena)खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर के मुताबिक न्यू मोड्स प्रदान किए जा रहे हैं। ये मोड्स खिलाड़ियों की रूचि को बड़ा देंगे:Football स्क्वाड Zombie हंट Craftland मैप Rush ऑवर Rush ऑवर (Akimbo)Fast ब्लास्ट Fast Blast 5v5 कप Armorella (melee वेपन) View this post on Instagram Instagram Postगेम के अंदर न्यू Melee वेपन एडवांस सर्वर के तौर पर जोड़ी जा रही है। ये दुश्मन को काफी बेहतर डैमेज देगा।न्यू Trampoline ग्रेनेड View this post on Instagram Instagram PostFree Fire Max में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए एडवांस ग्रेनेड की जानकारी मिली है। ये खिलाड़ियों को गेम चेंजर के रूप में यूज कर सकते हैं।