Free Fire Max में सिम्बॉल्स से बने स्टाइलिश निकनेम की लिस्ट

सिम्बॉल्स से बने स्टाइलिश नेम्स की लिस्ट (Image via Garena)
सिम्बॉल्स से बने स्टाइलिश नेम्स की लिस्ट (Image via Garena)

Names : Free Fire Max को गरेना के डेवेलपर ने बनाया है, जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। ये गेमर्स को अनोखे और आकर्षित फीचर्स प्रदान करता है। हर अपडेट में फीचर्स का बदलाव किया जाता है और कस्टमाइज़ेशन विकल्प भी प्रदान किए हैं।

कैरेक्टर्स को कस्टमाइज कर सकते हैं (image via garena)
कैरेक्टर्स को कस्टमाइज कर सकते हैं (image via garena)

इस गेम की सबसे पहली प्रक्रिया होती है कि गेम को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करते हैं तो अनोखे नेम को सेट करना पड़ता है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में स्टाइलिश नाम सेट कर सकेंगे।


Free Fire Max में सिम्बॉल्स से बने स्टाइलिश निकनेम की लिस्ट

2023 में गेम के अंदर सिम्बॉल्स के साथ में स्टाइलिश नेम को यूज करना चाहते हैं तो खिलाड़ियों को नीचे लिस्ट दी गई है। गेमर्स निकनेम को कॉपी करके डायरेक्ट प्रोफाइल में पेस्ट कर सकते हैं:

  1. V₳₥₱łⱤɆ࿐❹❷⓿
  2. Hydra. | dynamo
  3. SkULL༒CruSHeR
  4. ╰‿╯.werwolf.ᴳᵒᵈ
  5. ᯓтнє ℓєgєη∂ᯓᴮᴼˢˢ
  6. OPܔㅤhero★࿐
  7. 🆂🅿🅸🅳🅴🆁
  8. ЩΛЯ ΉΣЯӨ
  9. ǷƹϟҬƦθƴƹƦ
  10. ᗪEᗩTᕼᒪOK
  11. 【Gamer Guy】
  12. ☆ㅤвιgѕнσтgυηㅤ☆
  13. T̷h̷u̷n̷d̷e̷r̷s̷t̷o̷r̷m̷
  14. KιɳɠCσႦɾα
  15. ᯓνιρєяᯓᴮᴼˢˢ
  16. ≫ㅤĐØⱤł₳₦ㅤ≪
  17. Ⓕⓡⓔⓔ Ⓖⓤⓨ
  18. ᯓιяση ѕтєєℓᯓᴾᴿᴼ
  19. ᴹᴿメⱤØ₵₭Ɏ࿐
  20. ᏒᴅxㅤЯΣDX
  21. 🄱🄰🄽🄴
  22. ᴊᴏᴋᴇʀ︻╦̵̵͇╤─
  23. ≫ㅤ฿₳₮₮ⱠɆ฿Ø₴₴ㅤ≪
  24. OPܔㅤBeast★࿐
  25. ᴅᴀʀᴋʜᴏʀꜱᴇ

Free Fire Max में नेम को कस्टमाइज कैसे कर सकते हैं?

नेम को कस्टमाइज कर सकते हैं  (Image via FF Name)
नेम को कस्टमाइज कर सकते हैं (Image via FF Name)

गेमर्स प्रोफाइल में निकनेम को कस्टमाइज करना चाहते हैं। वो इंटरनेट पर जाकर किसी भी नेम को कॉपी कर सकते हैं। उसके बाद में प्रोफाइल में नेम को टेक्स्ट में डालकर कस्टमाइज कर सकते हैं।


Free Fire Max में नेम को कैसे बदल सकते हैं?

नेम को बदल सकते हैं (Image via Garena)
नेम को बदल सकते हैं (Image via Garena)
  1. फ्री फायर मैक्स गेम को स्मार्टफ़ोन में बूट करें।
  2. लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में लेफ्ट साइड प्रोफाइल बटन पर टच करें।
  3. स्क्रीन पर नम के साथ अन्य जानकारी खुल जाएगी। ऊपर दी गई लिस्ट में से नेम को कॉपी करें।
  4. एडिट वाले बटन पर टच करके टेक्स्ट बॉक्स में नेम को पेस्ट कर सकते हैं।
  5. गेमर्स डायमंड बटन पर टच करके नेम को बदल सकते हैं।
Edited by Sawan E-Sports