Logic Gamer की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं, जो अपनी वीडियो द्वारा फैंस का दिल जीतने में सफल होते हैं। Logic Gamer लोकप्रिय यूट्यूबर है और वो अच्छी स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।

Logic Gamer की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Logic Gamer की Free Fire MAX ID 887884082 है और वो 76 लेवल पर हैं। उनका IGN LG HyperKing का है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

Logic Gamer ने अभी तक स्क्वाड मोड में 11136 मैच खेलते हुए 2086 जीत हासिल की है। इसी बीच वो 24015 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.65 का है। उन्होंने 2618 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 379 जीत दर्ज की है। वो 6175 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.76 का है। सोलो मोड में उन्होंने 1051 मैच में हिस्सा लिया है और वो 90 में जीत प्राप्त कर चुके हैं। इसमें उन्होंने 2406 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.50 का है।

रैंक स्टैट्स

रैंक स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
रैंक स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

Logic Gamer ने मौजूदा रैंक सीजन में 702 स्क्वाड मोड खेले हैं और उन्हें 123 में जीत मिली है। वो 1882 किल करने में सफल हुए हैं और उनका यहां K/D रेश्यो 3.35 का है। उन्होंने 38 डुओ मैचों में से 9 जीते हैं। इसी बीच वो 126 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.34 का है। उन्होंने 10 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 2 जीत दर्ज की हुई है। वो 85 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 10.63 का है।

(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 30 अगस्त 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)


यूट्यूब चैनल

Logic Gamer ने अपने चैनल पर पहली वीडियो 4 साल पहले डाली थी और इसके बाद से वो एक्टिव हैं। उनके चैनल पर 1600 से ज्यादा वीडियो डाली जा चुके हैं और वो 8 लाख 89 हजार सब्सक्राइबर्स हासिल कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now