Free Fire MAX: Lokesh Gamer काफी लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं। वो फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के गेमप्ले, क्रेट ओपनिंग समेत ढेरों अलग-अलग तरह की वीडियो डालते हैं। कई लोग उनकी ID समेत अन्य डिटेल्स जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी गेमिंग ID और स्टैट्स के बारे में जानेंगे।
Lokesh Gamer की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Lokesh Gamer की Free Fire MAX ID 220528068 है। उनका यूजरनेम LOKESHGAMER7 है। आपको बता दें कि वो Lokesh Gamer नाम की गिल्ड के लीडर हैं। नीचे उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Lokesh Gamer ने 3758 मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से उन्हें 811 में जीत मिली है। वो अभी तक 7517 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.55 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1590 मैचों में जगह बनाते हुए 168 में जीत दर्ज की है। वो 2842 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2 का है। सोलो मोड में Lokesh ने 1510 मैचों में भाग लेते हुए 156 जीते हैं। इसी बीच वो 3172 एलिमिनेशन करते हुए 2.34 का K/D रेश्यो मेंटेन कर रहे हैं।
रैंक स्टैट्स
Lokesh Gamer ने रैंक स्क्वाड मैचों में 65 बार जगह बनाई है और 11 बार उनकी जीत हुई है। इसी बीच वो 156 किल्स करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.89 का है। उन्होंने मौजूदा रैंक सीजन में कोई भी डुओ मैच नहीं खेला है। सोलो मोड में उन्हें 2 में से 2 मैचों में जीत मिली है। इसी बीच वो 37 एलिमिनेशन कर चुके हैं और इतना ही उनका K/D रेश्यो है।
यूट्यूब चैनल
Lokesh Gamer के यूट्यूब पर 15.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने इस चैनल की शुरुआत 16 नवंबर 2017 को की थी। वो अभी तक 1600 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधे उनके चैनल पर जा सकते हैं।