Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर किसी के फेवरेट कंटेंट क्रिएटर्स अलग हैं। भारत में कई सारे प्लेयर यूट्यूब पर वीडियो डालकर नाम बनाने में सफल हुए हैं। Lokesh Gamer और Laka Gaming उनमें से हैं। दोनों बेहतरीन वीडियो डालते हैं और फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करेंगे।
Lokesh Gamer vs Laka Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?
Lokesh Gamer
Lokesh Gamer की Free Fire MAX ID 220528068 है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:
Lokesh Gamer ने 3760 मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से उन्हें 811 में जीत मिली है। वो अभी तक 7518 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.55 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1635 मैचों में जगह बनाते हुए 173 में जीत दर्ज की है। वो 2915 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.99 का है। सोलो मोड में Lokesh ने 1514 मैचों में भाग लेते हुए 156 जीते हैं। इसी बीच वो 3189 एलिमिनेशन करते हुए 2.35 का K/D रेश्यो मेंटेन कर रहे हैं।
Laka Gaming
Laka Gaming की Free Fire MAX ID 225253933 है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:
Laka Gaming ने स्क्वाड मोड में अभी तक 10175 मैच खेले हैं और उन्हें 2147 में जीत मिली है। वो 26739 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.33 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2195 मैच खेलते हुए 450 में जीत हासिल की है। वो 6105 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.50 का है। Laka Gaming ने 1643 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 268 जीत दर्ज की है। वो 4506 किल करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 3.28 का है।
तुलना
Lokesh Gamer और Laka Gaming दोनों के स्टैट्स काफी अच्छे हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Laka Gaming के सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों मोड में बेहतर स्टैट्स हैं।