Lokesh Gamer vs Romeo Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के शानदार कंटेंट क्रिएटर्स की बात जब भी आती है, तो उनमें Lokesh Gamer और Romeo Gamer का नाम जरूर होता है। दोनों ही शानदार स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।

Ad

Lokesh Gamer vs Romeo Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Lokesh Gamer

Lokesh Gamer की Free Fire MAX ID 220528068 है और नीचे करियर स्टैट्स हैं:

Lokesh Gamer के करियर स्टैट्स (Image via Garena)
Lokesh Gamer के करियर स्टैट्स (Image via Garena)

Lokesh Gamer ने 3759 मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से उन्हें 811 में जीत मिली है। वो अभी तक 7518 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.55 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1635 मैचों में जगह बनाते हुए 173 में जीत दर्ज की है। वो 2915 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.99 का है। सोलो मोड में Lokesh ने 1514 मैचों में भाग लेते हुए 156 जीते हैं। इसी बीच वो 3189 एलिमिनेशन करते हुए 2.35 का K/D रेश्यो मेंटेन कर रहे हैं।

Ad

Romeo Gamer

Romeo Gamer की Free Fire MAX ID 137719383 है और नीचे करियर स्टैट्स हैं:

Romeo Gamer के करियर स्टैट्स (Image via Garena)
Romeo Gamer के करियर स्टैट्स (Image via Garena)

Romeo Gamer ने स्क्वाड मोड में 21869 मैचों में हिस्सा लेते हुए 6608 में जीत हासिल की है। वो 79233 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.19 का है। उन्होंने डुओ मोड में 5330 मैच खेलते हुए 733 में जीत दर्ज की है। वो इसी बीच 17617 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.83 का है। Romeo ने 8252 सोलो मैचों में से 1377 में जीत प्राप्त की है। वो 35707 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.12 का है।

Ad

तुलना

Lokesh Gamer और Romeo Gamer दोनों ही बेहतरीन गेमप्ले दिखाते हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Romeo Gamer काफी आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications