नए खिलाड़ियों को Free Fire Google Play Store से डाउनलोड करना चाहिए। Free Fire के डेवेल्पर्स एकाउंट को लॉगिन करने के लिए सोशल मिडिया के विकल्प प्रदान करते हैं। जैसे, फेसबुक, गूगल एकाउंट, और गिस्ट ऑप्शन मौजूद रहते हैं।
एकाउंट बनाने के बाद Garena Free Fire में खिलाड़ी की पहचान IGN और Free Fire ID से होती है। लेकिन, अधिकांश खिलाड़ी एकाउंट को खो देते हैं या फिर पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को डरने की जरूरत नहीं है अगर वह खो चुके एकाउंट को वापस पाना चाहता है। तो इस आर्टिकल में हम Free Fire में खो चूका एकाउंट वापस कैसे पाएं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़े:-SK Sabir Boss की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी
Free Fire में खो चूका एकाउंट वापस कैसे पाएं?
फेसबुक एकाउंट
यदि खिलाड़ी ने Free Fire को फेसबुक एकाउंट से लॉगिन किया था, और उसने फेसबुक एकाउंट को खो चूका है तो पासवर्ड बदलकर वापस पा सकता है।
Free Fire एकाउंट को तभी ससपेंड किया जाता है, जब खिलाड़ी ने गेम के अंदर कोई चीटिंग की है। अगर खिलाड़ी Free Fire खो चुके एकाउंट के बारे में रिक्वेस्ट सबमिट करना चाहता है तो निचे फॉर्म की लिंक दी गई है,जिसके लिए यहां क्लिक करें।
ध्यान रहे, खिलाड़ियों के पास प्रूफ के लिए फेसबुक को जीमेल से लिंक होना चाहिए। क्योंकि Free Fire के डेवेल्पर्स गीमेल के माध्यम से जानकारी देगें, नहीं तो खिलाड़ी का एकाउंट चालू नहीं किया जा सकता है।
उपर दी गई लिंक पर क्लिक करें, खिलाड़ियों के पास जानकारी डालने का फॉर्म खुल जाएगा, उसमें IGN और Free Fire ID सही डालनी होगी, अगर गलत जानकारी डालते हैं तो गलती खिलाड़ी की मानी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 5 अच्छे गेम्स के विकल्प
यह बताई गई स्टेप्स फेसबुक एकाउंट के लिए है, इसी प्रकार VK और गूगल एकाउंट के लिए भी फॉलो करके खो चुके एकाउंट को पा सकते हैं।
(नोट: यह स्टेप्स लीगल है जिसके माध्यम से बेहद सारे खिलाड़ियों के खो चुके एकाउंट प्राप्त हो गये हैं लेकिन खिलाड़ी खो चुके गिस्ट एकाउंट को वापिस नहीं पाया जा सकता है)