Lovely Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और यूट्यूब चैनल  

Lovely Gaming की प्रोफाइल (Image Credit : Garena)
Lovely Gaming की प्रोफाइल (Image Credit : Garena)

Free Fire Max Stats : Lovely Gaming एक प्रसिद्व Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शरूआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर 802K सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 619 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को करोड़ो गेमर्स देखना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Lovely Gaming की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य डिटेल्स बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


Lovely Gaming की Free Fire Max ID और स्टैट्स

Lovely Gaming की Free Fire Max ID 1197527353 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)
करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)

Lovely Gaming ने फ्री फायर मैक्स में 4615 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 681में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 8580 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.51 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 1421 मैच खेले हैं और 118 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2267 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.74 का है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 1739 मैच खेले हैं और 83 में जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 2508 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.18 का है।


रैंक स्टैट्स

रैंक स्टैट्स (Image Credit : Garena)
रैंक स्टैट्स (Image Credit : Garena)

Lovely Gaming ने फ्री फायर मैक्स में क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 60 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 10 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 146 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 11.00 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 5 मैच खेले हैं और उन्होंने 13 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.60 का है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 1 मैच खेले हैं और 1 में जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 11 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.92 का है।

नोट : Lovely Gaming के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Lovely Gaming ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 802K सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 619 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को लाखों दर्शक देखना पसंद करते हैं। इसके आलावा ये उनके आधिकारिक चैनल पर बेहतरीन कंटेंट प्रदान करते हैं। इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now