Free Fire Max में Ludo इवेंट : इस सप्ताह मुफ्त में पाएं Newbie Devil बंडल 

मुफ्त बंडल (Image Credit : Garena)
मुफ्त बंडल (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max के डेवेल्पर्स गेम के अंदर अनोखे और कॉस्मेटिक आइटम को इवेंट की मदद से गेम के अंदर पेश करते रहते हैं। प्रत्येक गेमर्स इन आइटम को खरीदने के लिए तरसते रहते हैं। डेवेल्पर्स ने वर्तमान समय में Ludo इवेंट को शामिल किया है।

ये इवेंट आज ही रोल रॉउट हुआ है, जो 3 जून तक चलने वाला है। गेमर्स गेम के अंदर प्रदान की गई टास्क को पूरा करके मुफ्त में Newbie Devil बंडल को मुफ्त में यानि की बिना डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Ludo इवेंट : इस सप्ताह मुफ्त में पाएं Newbie Devil बंडल बताने वाले हैं।


Free Fire Max में Ludo इवेंट : इस सप्ताह मुफ्त में पाएं Newbie Devil बंडल

डेवलेपर्स के द्वारा प्रदान नियम (Image Credit : Garena)
डेवलेपर्स के द्वारा प्रदान नियम (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max में Ludo इवेंट से गेमर्स Nwebie Devil बंडल को प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स कलर के मुताबिक कलेक्शन में से इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। नीचे इनाम की डिटेल्स दी गई है:

  1. रेड टोकन : Newbie Devil (टॉप)
  2. ग्रीन टोकन : Newbie Devil (बॉटम)
  3. ब्लू टोकन : Newbie Devil (शूज)
  4. येलो टोकन : Newbie Devil (हेड)

इस इवेंट में खिलाड़ियों को रोल को पास करने की जरूरत पड़ेगी। इसमें दो विकल्प मौजूद है। नार्मल रोल ( 1 टोकन) और सुपर रोल (3 टोकन) आदि। उसके बाद गेमर्स परिणाम का इंतजार करें।

स्पिन करने के लिए खिलाड़ियों को टोकन की आवश्यकता होगी। टोकन को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को मिशन और टास्क को पूरा करना पड़ेगा।

प्रतिदिन मिशन

प्रतिदिन के मिशन्स (Image Credit : Garena)
प्रतिदिन के मिशन्स (Image Credit : Garena)
  • 1 गेम खेलकर 4x टोकन्स प्राप्त करें।
  • 15 मिनट गेम खेलकर 4x टोकन्स प्राप्त करें।
  • 6 दुश्मनों से बचकर 5x टोकन्स प्राप्त करें।
  • लॉगिन करके 3x टोकन्स प्राप्त करें।

साप्ताहिक मिशन्स

साप्ताहिक मिशन्स (Image Credit : Garena)
साप्ताहिक मिशन्स (Image Credit : Garena)
  • 1 गेम अपने दोस्त के साथ खेलकर 6x टोकन्स प्राप्त करें।
  • नाइन गेम खेलकर 8x टोकन्स प्राप्त करें।
  • 10 बैटल रॉयल मोड खेलकर 10x टोकन्स प्राप्त करें।
  • 5 बूयाह करके 15x टोकन्स प्राप्त करें।

गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर गेमर्स Ludo इवेंट को एक्सेस करके इन सभी मिशन को पूरा करके मुफ्त में बडंल प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now