Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कंटेंट क्रिएटर्स की भारत में कोई कमी नहीं है। Magilchi 97 FF तमिल में वीडियो डालते हैं और काफी लोकप्रियता हासिल की है। वो अपने चैनल पर बेहद एक्टिव हैं और लगातार वीडियो पोस्ट करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Magilchi 97 FF की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Magilchi 97 FF की Free Fire MAX ID 104299251 है और उनका IGN Magilchi 97 है। वो 90 लेवल पर हैं और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Magilchi 97 FF ने स्क्वाड मोड में 35851 मैच खेले हैं और वो 11084 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो 159588 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.44 का है। उन्होंने 2480 डुओ मैचों में से 465 जीत प्राप्त की है। वो 6586 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.27 का है। Magilchi 97 FF ने 1459 सोलो मैच खेलते हुए 152 जीत प्राप्त की हुई है। वो 3022 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.31 का है।
रैंक स्टैट्स
Magilchi 97 FF ने मौजूदा रैंक सीजन में 374 स्क्वाड मैच खेलते हुए 94 जीता है। वो 1619 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.78 का है। डुओ मोड में उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 0 जीता है। वो 31 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.88 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 5 दिसंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Magilchi 97 FF ने 3 साल पहले वीडियो डालना शुरू किया था और इसके बाद से वो एक्टिव हैं। उनके चैनल पर 4 लाख 53 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 707 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।