Free Fire में McLaren कार स्किन: टॉप-अप इवेंट समेत अन्य जानकारी 

Free Fire में McLaren स्किन
Free Fire में McLaren स्किन

Garena Free Fire दुनिया का जाना-माना बैटल रॉयल गेम है। ये खिलाड़ियों के लिए अनोखे टॉप-अप इवेंट इन-गेम स्टोर सेक्शन के माध्यम से जोड़ते रहते हैं। Garena ने कुछ दिनों पहले गेम के अदंर OB29 अपडेट को रिलीज किया है। उसके बाद Free Fire ने खिलाड़ियों के लिए McLaren कार के समेत स्किन्स को गेम के अंदर इवेंट के माध्यम से शामिल किया है।

Ad

Free Fire में McLaren कार और इसकी स्किन्स सभी खिलाड़ियों को आकर्षित करती है। इवेंट का उपयोग करके सभी प्लेयर्स डायमंड्स का इस्तेमाल करके McLaren कार और उसकी स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम McLaren कार के समेत अन्य स्किन के बारे में बताने वाले हैं।


Free Fire में McLaren कार स्किन: टॉप-अप इवेंट समेत अन्य जानकारी

youtube-cover
Ad

Free Fire में McLaren कार और उसकी सभी स्किन्स को इवेंट के माध्यम से गेम के अंदर शामिल की गई थी। ये कार और स्किन्स सभी खिलाड़ियों को काफी आकर्षित करती है। कुछ प्रोफेशनल स्ट्रीमर्स और गेमर्स ने McLaren कार और स्किन को टॉप-अप इवेंट से हासिल किया है।

कुछ McLaren कार के साथ McLaren पैराशूट स्किन भी उपलब्ध है। ये सभी खास इनाम को सिर्फ टॉप-अप इवेंट के माध्यम से रिलीज किया जाता है, इसलिए सभी प्लेयर्स टॉप-अप इवेंट में अपडेट को चैक करते रहें।

McLaren P1- Helios car skin
McLaren P1- Helios car skin

Free Fire में McLaren कार स्किन्स में Helios कार स्किन सबसे फेमस है। इस कार की बनावट ऐसी की गई है, अगर दुश्मन कार को डैमेज देता है, तो काफी कम डैमेज होता है। इस स्किन को इवेंट के माध्यम से काफी कम कीमत 200 डायमंड्स में खरीद सकते थे, जो टॉप-अप इवेंट समाप्त हो गया है।

Ad

टॉप-अप इवेंट विन एंड चील

विन एंड चील इमोट
विन एंड चील इमोट

Free Fire में Garena के डेवेलपर ने लिजेंड्री इमोट को इन-गेम टॉप-अप इवेंट के जरिये शामिल किया गया था। इस इमोटे को विन एंड चील नाम से जानते हैं, जिसकी कीमत 599 डायमंड्स है। Free Fire में विन एंड चील इमोट को काफी कम खिलाड़ियों के द्वारा खरीदा गया है। इन सभी खास आइटम को अच्छे अवसर पर शामिल किया जाता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications