ME Gamer की Free Fire MAX ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, रियल नाम और यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण जानकारी  

ME Gamer की प्रोफाइल (Image via Garena)
ME Gamer की प्रोफाइल (Image via Garena)

Free Fire Max Stats : ME Gamer एक प्रसिद्व Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शरूआत की थी। इस यूट्यूबर का रियल नाम Mebin Mathew है। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर 891K सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 882 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को करोड़ो गेमर्स देखना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम ME Gamer की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य डिटेल्स बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


ME Gamer की Free Fire Max ID और स्टैट्स

ME Gamer की Free Fire Max ID 436415374 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image via Garena)
करियर स्टैट्स (Image via Garena)

ME Gamer ने फ्री फायर मैक्स में 11205 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2177 जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 31104 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.24 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 3766 मैच खेले हैं और 387 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7978 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.36 का है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 2509 मैच खेले हैं और 154 में जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 5267 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.45 का है।


रैंक स्टैट्स

रैंक स्टैट्स (Image via Garena)
रैंक स्टैट्स (Image via Garena)

ME Gamer ने फ्री फायर मैक्स में क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 141 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 17 जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 407 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.63 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 8 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है। उन्होंने 49 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 8.17 का है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 8 मैच खेले हैं और 13 किल्स किये हैं। इस यूट्यूबर का K/D रेश्यो 3.28 का है।

नोट : ME Gamer के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

ME Gamer ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 891K सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 882 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को लाखों दर्शक देखना पसंद करते हैं। इसके आलावा ये उनके आधिकारिक चैनल पर बेहतरीन कंटेंट प्रदान करते हैं। इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now