MEMBERSHIP : Free Fire Max में गरेना ने मेंबरशीप में बदलाव किया है। इस लीक की जानकारी पहले ही डेटा माइनर्स के आधार पर की गई थी। डेवेलपर ने पहले के मुकाबले अभी की मेंबरशीप के फीचर्स और रिवॉर्ड में बदलाव किया है। फिलाहल मेंबरशीप में खिलाड़ियों को कम कीमत में आइटम्स मिल रहे हैं।
Free Fire Max में मेंबरशीप में बदलाव : न्यू फीचर्स को प्रस्तुत किया
Free Fire Max में गेम के अंदर गरेना के डेवेलपर ने मेंबरशीप में बदलाव किया है। इस सेक्शन में बदलाव 15 जून 2023 को हुआ था। हालांकि, मेंबरशीप की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि साप्ताहिक की कीमत 159 डिमांड्स और मासिक की कीमत 799 डायमंड्स है।
हालांकि, खिलाड़ियों को न्यू 100 डायमंड्स सब्सक्रिप्शन का विकल्प मिलने वाला है। अगर वो पहली बार मेंबरशीप परचेस करते हैं।
मेंबरशीप में खिलाड़ियों को दो वैरिएंट मिलेंगे :
साप्ताहिक मेंबरशीप (समय-सीमा – 7 दिन)
- 445 डायमंड्स (200 डायमंड्स तुरंत अकाउंट में क्रेडिट होंगे 245 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
- साप्ताहिक मेंबरशीप आइकॉन
- डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज
- 7x क्यूब फ्रेगमेंट (हर दिन एक मिलेगा)
मासिक मेंबरशीप (समय-सीमा – 30 दिन)
- 2500 डायमंड्स (1000 डायमंड्स तुरंत अकाउंट में क्रेडिट होंगे 1500 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
- मासिक मेंबरशीप आइकॉन
- डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज
- 30x क्यूब फ्रेगमेंट (हर दिन एक मिलेगा)
खिलाड़ियों को दोनों में Super VIP प्रिविलेज मिलेगा। इसमें Super VIP आइकॉन, लोडआउट ट्रायल कार्ड (1 दिन), हालांकि, मेंबरशीप लेने के तुरंत बाद प्लान एक्टिव हो जाएगा।
Free Fire Max में मेंबरशीप कैसे खरीदें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा। उसके बाद में खिलाड़ियों को डायमंड्स वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: गेमर्स को स्क्रीन पर अनेक विकल्प दिख जाएंगे। मेंबरशीप वाले बटन पर टच करने पर साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप का विकल्प दिख जाएगा।
स्टेप 3: अपनी पसंद से मेंबरशीप का चयन करके कीमत के आधार पर पेमेंट करें और मेंबरशीप के फीचर्स का एन्जॉय ले।