DIAMONDS : Free Fire Max में डायमंड्स गेम की प्रीमियम करेंसी है। गेमर्स अपनी पसंद से डायमंड्स करेंसी को इंटरनेट पर जाकर कहीं से भी खरीद सकते हैं। हालांकि, डायमंड्स की मदद से प्लेयर्स आसानी से किसी भी वस्तु को गेम के अंदर से प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, गेमर्स डायमंड्स को भारतीय पैसे खर्च करके खरीदना पसंद करते हैं। अधिकांश गेमर्स डायमंड्स को कम कीमत में प्राप्त करना चाहते हैं। क्योंकि, ज्यादातर प्लेयर्स फायदेमंद तरीके की तलाश में होते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मेंबरशीप : कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीदें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मेंबरशीप : कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीदें?
Free Fire Max में खिलाड़ियों को इंटरनेट पर अनेक प्लेटफॉर्म मिल जाते हैं, जो खिलाड़ियों को डायमंड्स का टॉप-अप प्रदान करते हैं। गेमर्स अपनी इच्छा के रिक्वायरमेंट के आधार पर डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। हालांकि, इन-गेम खिलाड़ियों को मेंबरशीप का विकल्प मितला है।
डेवेलपर ने इन-गेम साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप के दो विकल्प प्रदान किये हैं। गेमर्स अपनी पसंद से किसी भी विकल्प का चयन करके खरीद सकते हैं। हालांकि, दोनों में खिलाड़ियों को अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं।
साप्ताहिक मेंबरशीप :
- कुल 450 डायमंड्स
- स्पेशल साप्ताहिक मेंबर आइकॉन
- डिस्काउंट स्टोर
- 8X यूनिवर्सल EP बैज
- 1X सेकंड चांस
मासिक मेंबरशीप
- 2600 डायमंड्स
- स्पेशल साप्ताहिक मेंबर आइकॉन
- डिस्काउंट स्टोर
- 60X यूनिवर्सल EP बैज
- 5X सेकंड चांस
- वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स
गेमर्स ऊपर मौजूद दोनों मेंबरशीप में से पसंद करके डायमंड्स के आधार पर खरीद सकते हैं। साप्ताहिक मेंबरशीप को 159 भारतीय रूपये और मासिक मेंबरशीप को 799 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। गेम के अंदर मेंबरशीप खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा। उसके बाद में खिलाड़ियों को डायमंड्स वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: गेमर्स को स्क्रीन पर अनेक विकल्प दिख जाएंगे। मेंबरशीप वाले बटन पर टच करने पर साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप का विकल्प दिख जाएगा।
स्टेप 3: अपनी पसंद से मेंबरशीप का चयन करके कीमत के आधार पर पेमेंट करें और मेंबरशीप के फीचर्स का एन्जॉय ले।