Munna Bhai की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और सब्सक्राइबर्स   

Munna Bhai की Free Fire ID
Munna Bhai की Free Fire ID

Munna Bhai Gaming एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है जो भारतीय यूट्यूबर्स है। उनके चैनल पर मिलियन्स में सब्सक्राइबर्स मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Munna Bhai Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स K/D रेश्यो और सब्सक्राइबर्स के बारे में बताने वाले हैं।


Munna Bhai Gaming की Free Fire ID और स्टैट्स

उनकी Free Fire ID 402752655 है।


Munna Bhai Gaming के FreeFire स्टैट्स

करियर स्टैट्स

Munna Bhai के करियर स्टैट्स
Munna Bhai के करियर स्टैट्स

Munna Bhai Gaming ने Free Fire में 9,472 स्क्वाड मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 2,758 जित हासिल करी है। साथ ही उन्होंने 33,910 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.05 का है। उन्होंने डुओ मोड में 2,352 मैच खेलकर 563 में जित दर्ज करी है और उनका K/D रेश्यो 4.75 का है। साथ ही उन्होंने 8,492 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 3,581 मैच खेले हैं साथ ही उन्होंने 918 में जित दर्ज करी है। साथ ही वह 15,552 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.84 का है।

ये भी पढ़ें:- Sultan Proslo की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी


रैंक स्टैट्स

Munna Bhai के रैंक स्टैट्स
Munna Bhai के रैंक स्टैट्स

Free Fire रैंक मोड में इन्होने 157 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्होंने 75 जित हासिल करी है। साथ ही 762 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 9.29 का है। साथ ही इन्होने डुओ मोड में 62 मैच खेलकर 18 जित दर्ज करी है और उनका K/D रेश्यो 5.36 का है। साथ ही उन्होंने 236 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 41 मैच खेलकर 22 में जित दर्ज करी है। साथ ही उन्होंने 308 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 16.21 का है।

(नोट: यह आर्टिकल वर्तमान के लिए है, भविष्य में इस खिलाड़ी के स्टैट्स बदल सकते हैं )


Munna Bhai Gaming का यूट्यूब चैनल

youtube-cover

इस खिलाड़ी को करोड़ो लोग पसंद करते हैं जिनके चैनल पर 1.55 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है साथ ही उनके चैनल पर 778 वीडियोस डाल चुके हैं। उन्होंने 2019 में चैनल की शुरुआत करी थी।


Munna Bhai Gaming के सोशल मिडिया एकाउंट

फेसबुक: यहां क्लिक करें।

इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।

डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में लेवल तेजी से कैसे बढ़ा सकते हैं?

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment