Free Fire MAX में भारत में ढेरों शानदार कंटेंट क्रिएटर्स हैं और Munna Bhai Gaming उनमें से एक हैं। तेलुगु में वीडियो डालते हैं और वो अपने एरिया में बहुत ही ज्यादा फेमस हैं। उनके चैनल पर तीन मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम उनके Free Fire MAX स्टैट्स और अन्य चीज़ों को लेकर बात करेंगे।
Munna Bhai Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Munna Bhai Gaming की Free Fire MAX ID 402752655 है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
Munna Bhai Gaming ने 4390 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और वो 1140 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 19918 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 6.13 का रहा है। इस प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर ने 2646 डुओ मैच खेले हैं और इसमें से उन्होंने 651 में जीत हासिल की है। वो 4.95 का K/D रेश्यो मेंटेन करने में सफल रहे हैं वहीं उन्होंने कुल 9871 किल्स किए हैं। Munna Bhai Gaming ने 12579 स्क्वाड मैचों में से 3918 में जीत दर्ज की है। वो 50375 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.82 का रहा है।
नोट: समय के साथ स्टैट्स में परिवर्तन आ सकता है क्योंकि प्लेयर्स लगातार गेम खेलते हैं।
यूट्यूब चैनल
उन्हें इंस्टाग्राम पर 3 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आपको बता दें कि Munna Bhai Gaming का इसके अलावा MBG Army नाम का चैनल है और उसपर 1.19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं वहीं Team MBG चैनल पर 3 लाख 60 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। आपको बता दें कि उन्होंने Munna Bhai Gaming चैनल की शुरुआत 2019 में की थी। वो काफी कम समय में फेमस हो गए हैं और आपको बता दें कि वो 1200 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं।